गर्मी के मौसम में इंसानों को 'पूल पार्टी' (Pool Party) करते देखा होगा. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर उल्लुओं की पूल पार्टी (Owls having a Pool Party) की तस्वीरें काफी वायरल (Viral Photo) हो रही है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि इस भीषण गर्मी के बीच उल्लू का एक झुंड कितने आराम से पानी के टब में 'पूल पार्टी' या यू कहें नहाता हुआ नजर आ रहा है.
इस फोटो को ट्विटर यूजर 'पेपर' ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक ही फैमिली के 6 उल्लू के बच्चे मेरी दोस्त के बगीचे में पूल पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि अनास्टेशिया सेलेस्टे एब्सशायर ने इन उल्लुओं की फोटो क्लिक की और अपनी दोस्त को भेजा.
a family of 6 little owls took over my friend's back yard? owl POOL PARTY????? pic.twitter.com/XlFwLmfYGo
— ????????pepper???????? (@mrsdrpeepo) May 22, 2020
अनास्टेशिया सेलेस्टे ने अपनी दोस्त को बताया, यह उल्लू का झुंड अगले दिन भी घर के बगीचे में आया था. आपको बता दें कि इस फोटो को 23 मई के दिन शेयर किया गया था. और अबतक इस फोटो को 3.3 लाख से अधिक लाइक्स और 74,500 से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस फोटो पर लोगों ने मजेदार कमेंट भी किया है.
एक यूजर ने कहा, यह कितना क्यूट फोटो हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, यह वही उल्लू हैं, जो हॉगवर्ट्स स्कूल ऑफ़ विचक्रक्राफ्ट एंड विजार्ड्री में थे, और लेटर लेकर हैरी पॉटर के पास जाते थे.
They were back out again this morning! ???? @mrsdrpeepo pic.twitter.com/MNXJfcpf1R
— Anastashia Celeste Abshire (@AbshireCeleste) May 24, 2020
एक ट्विटर यूजर ने इस फोटो पर कमेंट करते लिखा, "हम इस पूल पार्टी को 'POOWL' पार्टी भी कह सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं