आपने शायद कई बार तेंदुए के कुएं में गिरने की खबरें सुनी होंगे और उसकी तस्वीरें और वीडियोज भी देखे होंगे, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर तेंदुए की जो तस्वीर वायरल हो रही है, आपने पहले कभी ऐसी तस्वीर नहीं देखी होगी. दरअसल, सोशल मीडिया पर कुएं में गिरे एक तेंदुए की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसको देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं.
देखें Photos:
Assam | Leopard trapped in open well on the fringe of Garbhanga forest in Kamrup district, rescued
— ANI (@ANI) July 1, 2021
An adult leopard that fell down in a well at Madhab Nagar was rescued by forest personnel, earlier today. Leopard was then released back into the wild: Assam Environment Min's PRO pic.twitter.com/Qr8CH0FJnP
इस फोटो को एएनआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें कि कामरूप जिले के गर्भभंगा जंगल के किनारे खुले कुएं में एक तेंदुआ गिर गया था, जिसे बाद में सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया. असम पर्यावरण मंत्री के पीआरओ ने एएनआई से बताया कि, ‘माधव नगर में एक कुएं में गिरे एक वयस्क तेंदुए को आज वन कर्मियों ने बचाया. तेंदुए को फिर जंगल में छोड़ा दिया गया'.
A leopard fell into an open well in Assam. But rescued successfully by forest department. He is saying something ? @ANI pic.twitter.com/xnHJ6jA51O
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 1, 2021
वहीं, इस तेंदुए की एक तस्वीर आईएफएस अधिकारी परवीन कासवां ने भी शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, असम में खुले कुएं में गिर गया तेंदुआ, लेकिन वन विभाग ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया. वह कुछ कह रहा है?. आप खुद फोटो में देखिए, जिस तरह से तेंदुआ देख रहा है, उसे देखकर साफ लग रहा है कि वो कुछ कहना चाह रहा है. इस पोटो को अबतक 6 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं