सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब जानवरों की फोटो वायरल होती रहती है. जिनमें से कई ऐसे जानवर भी होते हैं, जिन्हें पहले हमने कभी नहीं देखा होगा और न ही उनके बारे में पहले कभी सुना होगा. कई बार तो ऐसी चीजें भी देखने को मिलती हैं, जिनपर हम विश्वास ही नहीं कर पाते. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही जानवर की फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसे आपने पले कभी नहीं देखा होगा. सभी इस जानवर को देखकर हैरान हैं.
This is a leopard cat. Some got it correct. Schedule I animal under Wildlife Protection Act in India.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 7, 2021
Camera trapped from Mayurbhanj district.
Relatively common & widespread with stable populations in many areas. https://t.co/392UhH3EQh
आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक अजीबोगरीब जानवर नजर आ रहा है. ये जानवर देखने में तेंदुए के आकार का है और उसकी शक्ल बिल्ली जैसी लग रही है. इस जानवर को देखने के बाद हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है. सुसांत नंदा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ओडिशा के जंगल में दिखे इस जानवर को पहचानिए ?'
इस ट्वीट के बाद सुसांत नंदा ने एक और ट्वीट करके लोगों को इस जानवर के बारे में बताया है. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘यह एक लेपर्ड कैट (Leopard Cat) है. भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अनुसूची (I) पशु के तहत कुछ लोगों ने इसका अंदाजा सही लगाया है. यह तस्वीर ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक कैमरे में कैद हुई. यह वहां अक्सर दिखाई देती है और इस क्षेत्र में इनकी जनसंख्या स्थिर बनी हुई है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं