विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2015

वायरल : अपनी पत्नी से क्या न कहें ताकि 'जिंदा' रहें :)

वायरल : अपनी पत्नी से क्या न कहें ताकि 'जिंदा' रहें :)
फोटो साभार : Facebook/Eh Bee
दुनिया के सभी पतियों और प्रेमियों से (मजाकिया) निवेदन है कि वे थोड़ा सा सतर्क रहना सीख लें। खासतौर से उन उन मौकों पर जब आप अपनी प्रेमिकाओं या पत्नियों से कुछ विरोध जताते हैं। कुछ ही समय पहले फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ अंट-शंट बोल देने का हश्र क्या हो सकता है। यानी, आपकी पत्नी को कुछ बुरा लग गया तो आप बाकायदा मारे जाएंगे! अगर हमारी बात पर आपको यकीन न हो रहा हो तो नीचे दिया गया यह वीडियो देख लें।

18 अगस्त को फेसबुक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को 103 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसमें दिखाया गया कि पुरुषों को अपने महिला पार्टनर्स से क्या नहीं कहना चाहिए अगर वे मरना नहीं चाहते हैं तो...। Eh Bee फैमिली पर फिल्माया गया है यह वीडियो जो सोशल मीडिया पर अपने हंसी मजाक भरे वीडियो के लिए चर्चित हो चुके हैं।

अब चाहे यह पति कुछ भी कहे, उसे मरना ही है। इस वीडियो का नाम दिया गया है- Dead Husband Walking
 
 

Here's what NOT to say or do as a husband...or boyfriend.

Posted by Eh Bee on Tuesday, 18 August 2015

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायरल पोस्ट, वायरल वीडियो, जरा हटके, फेसबुक, Viral, Zara Hatke, Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com