Mumbai Police Tweet: मुंबई पुलिस अक्सर अपने रोचक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है, जिनके जरिए वह लोगों को जागरूक करने की भी पूरी कोशिश करती है. मुंबई पुलिस अक्सर अपने क्रिएटिव पोस्ट से लोगों का दिल जीत लेती है. हाल ही में मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से हेल्पलाइन नंबर शेयर करते हुए एक अहम मैसेज दिया है, जिस पर एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए मुंबई पुलिस से मदद मांगी. इस पर मुंबई पुलिस ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.
यहां देखें पोस्ट
If you encounter any emergencies in life, don't 'intezaar', just #Dial100.#MumbaiPoliceHaina pic.twitter.com/2JrZ0TXEHB
— मुंबई पोलीस - Mumbai Police (@MumbaiPolice) January 30, 2023
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुंबई पुलिस ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल @MumbaiPolice से एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'यदि आप जीवन में कभी भी किसी आपात स्थिति का सामना कर रहे हैं, तो 'इंतज़ार' न करें, बस #Dial100 करें.' इस पोस्ट के सामने आते ही एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए मुंबई पुलिस से मदद मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया, उसने लिखा कि, वह अंतरिक्ष में फंस गया है. इस मस्ती में शामिल होते हुए मुंबई पुलिस ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.
This one is really not under our jurisdiction.
— मुंबई पोलीस - Mumbai Police (@MumbaiPolice) January 30, 2023
But we are glad that you trust us to the moon and back. :) https://t.co/MLfDlpbCd8
मुंबई पुलिस ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि, यह वास्तव में हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है, लेकिन हमें खुशी है कि आप हमारे चांद तक पहुंचने में भरोसा करते हैं. मुंबई पुलिस के इस पोस्ट से इंटरनेट तहलका मच गया है. यूजर्स बढ़चढ़ कर इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. मुंबई पुलिस के इस पोस्ट को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं