विज्ञापन

घर से मुंबई भाग गया लड़का, सोचा था क्या ही हो जाएगा, फिर भगवान ने छप्परफाड़ कर दिया

कभी खेतों के बीच खड़ा एक अकेला लड़का, आंखों में डर और दिल में सवाल...'क्या ही होगा?' सालों बाद वही चेहरा बड़े-बड़े पोस्टर्स पर चमक रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो एक खामोश फैसले की दास्तान बयां करता है, जो आज लाखों लोगों को हिम्मत दे रहा है.

घर से मुंबई भाग गया लड़का, सोचा था क्या ही हो जाएगा, फिर भगवान ने छप्परफाड़ कर दिया
एक सवाल, एक शहर और बदल गई जिंदगी...मुंबई ने यूं बना दिया सितारा

Inspirational Viral Reel: इस वायरल वीडियो की शुरुआत ब्लैक एंड व्हाइट फ्रेम से होती है. एक संकरी पगडंडी, चारों तरफ खेत और बीच में खड़ा एक नौजवान. चेहरे पर झिझक और आंखों में अनिश्चितता साफ झलकती है. स्क्रीन पर लिखा आता है, 'घर से मुंबई भाग जाता हूं, क्या ही होगा?' ये महज एक लाइन नहीं, बल्कि उस डर की आवाज है, जो हर सपने देखने वाले के दिल में कहीं न कहीं दबी होती है.

रंगों में बदली तकदीर (life-changing decision)

कुछ ही पलों में वीडियो का मिजाज बदल जाता है. ब्लैक एंड व्हाइट फ्रेम रंगों में तब्दील हो जाते हैं. वही लड़का अब कॉन्फिडेंस से भरा हुआ नजर आता है. स्टाइलिश कपड़ों में, ब्रांड स्टोर्स के अंदर, जहां उसकी तस्वीरें बड़े पोस्टर्स और डिजिटल स्क्रीन पर लगी हैं. कहीं वह रैंप वॉक करता दिखता है, कहीं कैमरे की फ्लैश लाइट्स के बीच फोटोशूट. हर फ्रेम चीख-चीखकर कहता है कि ये सफर आसान नहीं था, मगर नामुमकिन भी नहीं.

सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब (Model Success Story)

1 जनवरी को शेयर हुए इस वीडियो ने अब तक 1.62 करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं. कमेंट सेक्शन में लोग अपने-अपने जज्बात लिख रहे हैं. कोई कह रहा है, 'ये मेरी कहानी है,' तो कोई लिखता है, 'बस एक हिम्मत वाला कदम चाहिए.' कुछ लोग इस रिस्क की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे किस्मत और मेहनत का नायाब मेल बता रहे है. ये वीडियो सिर्फ एक मॉडल की सफलता नहीं दिखाता, बल्कि उन लाखों युवाओं की उम्मीद बन गया है, जो छोटे शहरों से बड़े ख्वाब लेकर निकलते हैं. इसमें न शोहरत का शोर है, न लफ्जों की भरमार...बस एक खामोश सफर, जो दिल तक उतर जाता है. कभी-कभी जिंदगी बदलने के लिए बस एक सवाल और एक फैसला काफी होता है. ये वायरल वीडियो उसी हौसले की मिसाल है, जो डर के बावजूद आगे बढ़ना सिखाता है.

ये भी पढ़ें:-जब चांद होगा लाल और आसमान खामोश, इस साल 3 मार्च की रात क्या होने वाला है?

ये भी पढ़ें:-व्हेल मछली की हड्डी तक चबा जाने वाले जॉम्बी वॉर्म को लेकर क्यों टेंशन में हैं वैज्ञानिक...क्या हैं संकेत?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com