विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2019

कार का टूटा हुआ दरवाजा है या खूबसूरत Beach, इस Viral Photo ने घुमा दिया लोगों का दिमाग

इस तस्‍वीर में हर किसी को समुद्र के किनारे का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.

कार का टूटा हुआ दरवाजा है या खूबसूरत Beach, इस Viral Photo ने घुमा दिया लोगों का दिमाग
इस तस्‍वीर ने लोगों का दिमाग घुमा दिया है
नई दिल्‍ली:

एंटरटेंनमेंट चाहिए तो इंटरनेट से बढ़‍िया कोई ऑप्‍शन नहीं. लेकिन कई बार इंटरनेट ऐसी तस्‍वीरों के साथ सामने आता है कि आपका दिमाग ही घूम जाए. जी हां, Optical Illusion (दृष्टि-भ्रम) वाली तस्‍वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं. कुछ लोग इन तस्‍वीरों से चिढ़ जाते हैं जबकि कुछ उसके पीछे की पहली सुलझाने में जुट जाते हैं.

यह भी पढ़ें: ग्रे-हरा या फिर गुलाबी-सफेद... क्या आप बता सकते हैं इस जूते का रंग?

हाल ही में जिस तस्‍वीर ने इंटरनेट यूजर्स के दिमाग को घुमा दिया है वह एक कार के टूटे हुए दरवाजे का निचला हिस्‍सा है जो समुद्र किनारे की एक पेंटिंग जैसी दिखता है. इस फोटो को ट्वीट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "अगर आपको Beach, समुद्री आसमान, चट्टानें और तारे दिखाई दे रहे हैं तो आप एक कलाकार हैं, लेकिन यह कोई पेंटिंग नहीं है. यह कार के दरवाजे का निचला हिस्‍सा है जिसकी मरम्‍मत करानी है."

हालांकि ट्विटर यूजर्स को तस्‍वीर देखने के बाद यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये कार का टूटा हुआ दरवाजा है:

इन ट्वीट्स के बाद उस शख्‍स ने आखिर में ट्रिक से पर्दा उठाते हुए एक और ट्वीट किया.

बहरहाल, वाकई में पहली नजर में ये तस्‍वीर किसी खूबसूरत समुद्र का किनारा लगती है, लेकिन ध्‍यान से देखने पर पता चल जाता है कि ये कार का गेट ही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Viral Photo, Optical Illusion, वायरल फोटो