विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2016

OMG! लोग वाकई कमाल के होते हैं! अब इन्हीं को देख लीजिए...

OMG! लोग वाकई कमाल के होते हैं! अब इन्हीं को देख लीजिए...
नई दिल्ली: जी हां, कुछ लोग वाकई कमाल के होते हैं! वे गजब करतब दिखा लेते हैं, वे अद्भुत गा लेते हैं, वे अकल्पनीय गतिविधियों को बेहतरीन तरीके से अंजाम दे लेते हैं। रोमांच के लिए भी क्या क्या नहीं करते लोग... ऐसा हमें अपने आस-पास भी कभी कभार दिख जाता है और टीवी-इंटरनेट पर भी। सोशल मीडिया ने तो दुनिया को बटोर कर जैसे हमारी स्क्रीन पर चस्पां कर दिया है। संवाद और शेयरिंग का जबरदस्त माध्यम बन पड़ी हैं फेसबुक-ट्विटर-रेडिट जैसी वेबसाइट्स। लोगों की विस्मयकारी गतिविधियां जब एक के हाथ लगती हैं तो वह इसे दूसरे तक शेयर करता है। ऐसा ही एक वीडियो पीपल आर ऑसम (People Are Awesome) नामक वेबसाइट ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है जिसे देखकर मजा भी आता है और दिमाग भी दौड़ने लगता है कि आखिर कैसे कोई खुद के मूवमेंट्स को इस हद तक साध सकता है।

छोटी-छोटी क्लिप्स का महज 44 सेकंड्स का एक वीडियो 'पीपल आर ऑसम' पेज को समांथा सेंदल ने भेजा है। समांथा के पेज पर जाकर पता लगता है कि वह एथलीट हैं। 6 अप्रैल को पोस्ट किए गए इस वीडियो को साढ़े छह करोड़ से कहीं ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे तकरीबन साढ़े आठ लाख लोगों ने शेयर किया है।

खुद ही देख लीजिए.. चंद सेकंड्स का यह वीडियो :
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायरल वीडियो, वायरल पोस्ट, फेसबुक पोस्ट, पीपल आर ऑसम, People Are Awesome, Viral, Viral Post, Facebook Post, Viral Video, एथलीट, Athlete
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com