विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

Viral : तलाक ले चुके मां-बाप को नन्ही बच्ची ने दिया जीवन का सबक

Viral : तलाक ले चुके मां-बाप को नन्ही बच्ची ने दिया जीवन का सबक
यूट्यूब वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट
एक 6 साल की छोटी बच्ची कितनी समझदार हो सकती है? शायद बहुत ज्यादा...। बच्चे जो बोलते हैं, दिल से बोलते हैं और सच बोलते हैं। यह सच कभी कभी बड़ों के लिए जोरदार सबक भी साबित हो सकता है, इस बात का अंदाजा नीचे दिए गए वीडियो से लगता है। यूट्यूब (YouTube) का यह वीडियो अच्छा खासा वायरल हो रहा है। तस्वीर में दिख रही इस बच्ची के माता पिता डाइवोर्स ले चुके हैं।

16 सितंबर 2015 को अपलोड किए गए इस वीडियो को 47 लाख से कहीं ज्यादा लोग देख चुके हैं। यूट्यूब पर इस पर 2 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं।

वीडियो में यह बच्ची अपनी मां को सलाह देती है कि मैं आपको और अपने पिता को दोस्तों की तरह से देखना चाहती हूं। मुझे लगता है कि सब लोग नाइस हो सकते हैं। मैं आपको कोई स्वार्थ से प्रेरित सलाह नहीं दे रही हूं। मैं चाहती हूं कि आप सब मुस्कुराएं। हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां हर कोई स्वार्थी है... ये सब है क्या... हमें जरूरत है कि सब अच्छे इंसान बनें, मैं भी इसमें शामिल हूं। मासूम बच्ची की समझदारी भरी बातें सुनकर बच्ची की मां कहती है- थैंक यू।

देखें यह वीडियो...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायरल, Viral, YouTube, यूट्यूब, लोकप्रिय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com