वियतनाम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी डर जाएंगे. बच्चों को मरे हुए सांप के साथ रस्सी कूद खेलता देखा गया. एक महिला ने इस घटना को रिकॉर्ड किया. खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, इस देश में घरों में कई तरह के सांप पाए जाते हैं, जो काफी जहरीले होते हैं. दिल दहला देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के 1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे सांप को पकड़े हुए हैं और हवा में उछाल रहे हैं. बच्चे उससे रस्सी कूद खेल रहे हैं. 27 सेकंड का वीडियो यूट्यूब पर 14 नवंबर को क्राफू टीवी ने शेयर किया है.
पाकिस्तान में दुल्हन ने शादी में पहने गहने की जगह टमाटर, बोली- 'छूना मत, मार डालूंगी...' देखें Video
देखें VIDEO:
ट्विटर पर लोग इस वीडियो की खूब आलोचना कर रहे हैं और वियतनाम सरकार से इस वीडियो पर सख्त एक्शन लेने को कह रहे हैं. इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि सांप को किसने मारा और कब इसे रिकॉर्ड किया गया. ट्विटर पर लोग ऐसे रिएक्शन्स दे रहे हैं...
shocking to us. Who knows if that's not normal.
— Orwell_Prophet1984 (@OProphet1984) November 15, 2019
@HotepJesus this is some gangster shit right here!
— Ellece O'Hara (@elleceme) November 16, 2019
Resourceful kids!
— MarianneT (@HappyTRUMPer) November 16, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं