विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2015

जब देसी दुल्हन के लिए फिरंगी दूल्हे ने गाया 'तुम ही हो'...

जब देसी दुल्हन के लिए फिरंगी दूल्हे ने गाया 'तुम ही हो'...
फिल्मी प्यार कुछ अलग ही होता है, जहां हर 'सिमरन' को अपना 'राज' मिल जाता है, जो उसके 'सपनों का राजकुमार' साबित होता है, लेकिन क्या असल ज़िन्दगी में ऐसा हो सकता है...?

इस सिमरन के साथ तो यही हुआ... AVP Studios Canada द्वारा YouTube पर अपलोड किए गए वीडियो को देखिए, जिसमें एक 'फिरंगी दूल्हा' अपनी 'देसी दुल्हन' को खुश करने के लिए फिल्म 'आशिकी 2' के कर्णप्रिय रोमांटिक गीत 'तुम ही हो...' को गाता दिखाई-सुनाई दे रहा है...

सफेद पोशाक में बैठी दुल्हन सिमरन को अंदाज़ा भी नहीं था कि उसका 'फिरंगी दूल्हा' फ्रैंक उसके लिए क्या करने वाला है, और जब फ्रैंक ने अचानक गाना शुरू किया, 'हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा...', सिमरन हैरान रह गई, और गीत की पहली ही पंक्ति से उसकी आंखों से खुशी के मारे झर-झर आंसू बहने लगे...

जब सिमरन अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश करती नज़र आई, तो फ्रैंक ने उसे सांत्वना देते हुए कहा, "इट्स ओके...", और फिर गीत पूरा करने लगा, जिसे उसे इतने अच्छे तरी के से गाया कि पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा...

सो आइए, आप भी दिल थामकर और आंसुओं को काबू में करके देखिए यह शानदार वीडियो, जिसके आखिर में 'लड़के वालों' ने दुल्हन को एक और सरप्राइज़ दिया, और यकीन कीजिए, वह भी बेहद शानदार है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विदेशी दूल्हा, देसी दुल्हन, तुम ही हो, आशिकी 2, फ्रैंक, सिमरन, विदेशी ने गाया हिन्दी गीत, वायरल वीडियो, यूट्यूब वीडियो, Simran, Frank, YouTube Video, Viral Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com