विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2024

कुदरत का करिश्मा... माउंट एवरेस्ट की चोटी से ऐसा दिखता है नज़ारा, 360 डिग्री कैमरे का व्यू देख हैरत में पड़ जाएंगे आप

दुनिया का सबसे खूबसूरत और ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट है. ट्रैकिंग करना वालों का सपना होता है कि वो इस पहाड़ पर चढ़ें. मगर इस पर चढ़ना इतना आसान नहीं है. इसकी खूबसूरती देख हर कोई दीवाना हो जाता है.

कुदरत का करिश्मा... माउंट एवरेस्ट की चोटी से ऐसा दिखता है नज़ारा, 360 डिग्री कैमरे का व्यू देख हैरत में पड़ जाएंगे आप
सोशल मिडिया पर माउंट एवरेस्ट का खूबसूरत नजारा देख लोग हुए दीवाने

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. कुछ चीजें समझाने वाली या बहुत खूबसूरत होती हैं तो कुछ ऐसी होती हैं कि जिनका कोई सिर-पैर नहीं होता है. इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है दिसे देखकर आपके मुंह से सिर्फ वाओ ही निकलेगा. ये वीडियो है माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) की. जी हां माउंट एवरेस्ट के टॉप व्यू का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसकी खूबसूरती देख फैंस दीवाने हो रहे हैं. इसे देखने के बाद ना जाने कितने लोग एवरेस्ट चढ़ने का प्लान बनाने लगे होंगे. मगर हर किसी का वहां पहुंच पाना मुश्किल नहीं है.

नहीं देखा होगा माउंट एवरेस्ट का खूबसूरत नज़ारा 
वायरल हो रहे वीडियो में पहाड़ का कैमरे से 360 डिग्री एंगल कैप्चर किया गया है. जिसे देखकर आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. इस वीडियो को माउंटेनियर्स ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- माउंट एवरेस्ट के टॉप से 360 डिग्री कैमरा व्यू. इस वीडियो में माउंटेनियर ऊपर खड़े हुए नजर आ रहे हैं.इस वीडियो को देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- धरती फ्लैट नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा-अब हम माउंट एवरेस्ट के टॉप पर पहुंच चुके हैं, हम जीत गए.

लोगों ने किया कमेंट

बता दें ये वीडियो अभी का नहीं है. ये वीडियो साल 2022 का है. लेकिन एक बार फिर ये वीडियो वायरल हो रहा है. इसे 4000-5000 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और लाखों में इसके व्यूज हैं. हर कोई माउंट एवरेस्ट की खूबसूरती को देखकर चौंक रहा है. हालांकि इसे देखकर लोग वहां खड़े लोगों के लिए डर भी रहे हैं. उन्हें उनकी जान का खतरा हो रहा है. क्योंकि वहां का मौसम और ऊंचाई देखकर हर कोई दंग रह रहा है. जिसकी वजह से वहां पहुंचे लोगों के लिए हर किसी को डर लग रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com