यूं तो इस दुनिया में तरह-तरह के पशु-पक्षी हैं, उनमें कई ऐसे हैं जिनसे हम आज भी अंजान है. पानी में रहने वाले ये पशु-पक्षी छोटे जानवरों का शिकार करते हैं. हाल ही में मछली का शिकार करते एक ऐसे ही अजीबोगरीब पक्षी का वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आप भी एक मिनट के लिए हैरान रह जाएंगे. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे यह पक्षी अपने शरीर को पानी में पूरी तरह डूबा कर एक बार में मछलियों को गटक लेता है. हैरत में डाल देने वाले इस वीडियो पर नजर डालिए.
यहां देखें वीडियो
गटक जाना सुना है ना ?
— Rupin Sharma (@rupin1992) August 19, 2022
ये देखो#Fantastic Photography@susantananda3 @ParveenKaswan pic.twitter.com/X41xaLUtae
नहीं देखा होगा ऐसा पक्षी
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गहरे में पानी में यह पक्षी अपनी लंबी सी गर्दन को ऊपर की ओर उठाकर मछली का शिकार करता है. यह पहले मछली को अपनी चोंच में दबोच कर रखता है और फिर उछालते हुए धीरे-धीरे इसे निगलता है. 5 से 6 इंच लंबी इस मछली तो निगलने में इस पक्षी को महज कुछ सेकंड लगते हैं.
दरअसल, ये कोई आम पक्षी नहीं बल्कि ओरिएंटल डार्टर है, जो उष्णकटिबंधीय दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया का एक जल पक्षी है. अपनी सीधी, नुकीली चोंच और लंबी पतली-गर्दन के सहारे ये शिकार करता है, उसका शरीर पानी में डूबा रहता है और वह चोंच से दबा कर मछलियां पकड़ता है.
आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, इसे अब तक 17 हजार बार देखा जा चुका है. वीडियो पर कमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स इस पक्षी के नेचर को लेकर हैरत जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या ये मछली को पचा लेता है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'जैसे इंसान बड़े बड़े जीव खाकर पचा लेता है.'
बता दें कि ओरिएंटल डार्टर एक मछली को पानी के नीचे पकड़ता है, उसे सतह से ऊपर लाता है. यह मछली के सिर को निगलने से पहले उसे उछालता और बाजीगरी करता है.
* ""वृंदावन पहुंचे DM का चश्मा ले भागा बंदर, अखिलेश यादव ने ली चुटकी, देखें Video
* 'भारी बारिश ने किया BHOPAL का हाल-बेहाल, बड़े तालाब में उफनती लहरों में डूबता नजर आया क्रूज
* "सांप को पकड़ने में माहिर था शख्स, फिर एक दिन अचानक...
देखें वीडियो- सितारों का शहर: रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी, जान्हवी कपूर एक साथ हुये स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं