
नेहा भसीन के पंजाबी लोकगाने पर डांस करतीं दो महिलाएं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नेहा भसीन के पंजाबी लोकगीत पर डांस कर रही हैं दो महिलाएं
इनकी कोरियोग्राफी और एक्सप्रेशन्स अद्भुत हैं
यू-ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को दुल्हन नैना बत्रा ने पहले यू-ट्यूब पर डाला था. नैना खुद एक कोरियोग्राफर हैं. यू-ट्यूब पर उन्होंने पोस्ट किया- 'मेरे संगीत समारोह में मेरे परिवार के लिए एक छोटा और अच्छा डांस परफॉरमेंस'. उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ डांस कर रही उनकी चचेरी बहन इस परफॉरमेंस में उनकी मां की भूमिका में हैं. और जैसा कि गाने में जिक्र है इसमें नैना बत्रा के देवरों, जेठों और उनके पति अमित कंवर की अतिथि भूमिका है.
हम वीडियो देखने का आपका इंतजार और नहीं बढ़ा सकते. आप खुद इन युवतियों का डांस देखकर इस प्रस्तुति की खूबसूरती का अंदाजा लगाएं.
22 फरवरी से लेकर यू-ट्यूब पर इस वीडियो को करीब 3 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वहीं फेसबुक पर 26 फरवरी को अपलोड किए गए इसके अन्य वर्जन को करीब 3.5 लाख व्यूज, 10,000 रिएक्शन्स मिल चुके हैं और 5000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शादी वीडियो, Wedding Dance, नैना बत्रा, शादी डांस, Nanina Batra, नेहा भसीन, Neha Bhasin, वायरल वीडियो, Viral Video