विज्ञापन
This Article is From May 27, 2017

इनके 'नागिन डांस' के आगे तो श्रीदेवी भी फेल, हंसते-हंसते पेट में दर्द शुरू हो जाएगा

इसमें जो गाना सुनाई दे रहा है उसको ऊपर से किसी ने मिक्स कर दिया है जिससे इस वीडियो की वास्तविक धुन सुनाई नहीं दे रही है.   कुछ भी आप वीडियो में जो नजारा देख रहे हैं उससे पक्का यकीन है कि आप भी हंसे बिना नहीं रह पाएंगे.

इनके 'नागिन डांस' के आगे तो श्रीदेवी भी फेल, हंसते-हंसते पेट में दर्द शुरू हो जाएगा
नई दिल्ली:

श्रीदेवी की फिल्म नगिना के गाने 'मैं तेरी दुश्मन...' उस समय सबसे सुपरहिट गाना था. इस गाने में श्रीदेवी के डांस ने धमाल मचा दिया था. आम भारतीयों में इस गाने को लेकर इतना क्रेज है कि आज भी कोई बारात बिना इस गाने के पूरी नहीं होती है. इतना ही नहीं इस गाने की लोकप्रियता पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी उतनी ही है. बारातों में इस गाने पर जब बाराती डांस करते हैं तो लोग श्रीदेवी की नकल करने की कोशिश करते हैं तो उन्हीं में से कोई एक अमरीश पुरी बनकर रुमाल को बीन की तरह इस्तेमाल करता है. इन नजारों की रिकॉर्डिंग जब बाद में देखी जाती है तो कई बार मजेदार दृश्य निकल कर आते हैं.

सोशल मीडिया के जमाने में ऐसे वीडियो खूब शेयर किए जा रहे हैं.  ऐसा ही एक वीडियो आप यहां भी देख सकते हैं. हालांकि इसमें जो गाना सुनाई दे रहा है उसको ऊपर से किसी ने मिक्स कर दिया है जिससे इस वीडियो की वास्तविक धुन सुनाई नहीं दे रही है.   कुछ भी आप वीडियो में जो नजारा देख रहे हैं उससे पक्का यकीन है कि आप भी हंसे बिना नहीं रह पाएंगे. नागिन डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रहा है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कहां का है.  


आपको बता दें कि नगीना फिल्म 1986 में रिलीज  हुई थी. इसमें मुख्य किरदारों में श्रीदेवी, ऋषि कपूर, अमरीश पुरी जैसे कलाकार थे. फिल्म की कहानी इच्छाधारी नागिन के आसपास घूमती है जिसका रोल श्रीदेवी ने निभाया है. ऋषि कपूर इस फिल्म में श्रीदेवी के पति की भूमिका में हैं जबकि अमरीश पुरी ने तांत्रिक का रोल निभाया है जो मणि की तलाश में रहते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कुत्ता बना दूल्हा, दुल्हन को डॉली में बैठाकर हुआ फरार, फोटोशूट देख लोग बोले- कलयुग है भाई
इनके 'नागिन डांस' के आगे तो श्रीदेवी भी फेल, हंसते-हंसते पेट में दर्द शुरू हो जाएगा
इस भारतीय सांड की वजह से ब्राजील के दूध उत्पादन में आई बड़ी क्रांति, 1960 में भावनगर के राजा ने दिया था ये खास तोहफा
Next Article
इस भारतीय सांड की वजह से ब्राजील के दूध उत्पादन में आई बड़ी क्रांति, 1960 में भावनगर के राजा ने दिया था ये खास तोहफा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com