चोर या जेबकतरे आपको किसी भी पब्लिक प्लेस में मिल जाएंगे. चाहे आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हों या किसी बाजार में खरीददारी कर रहें हों. आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब आपके हाथ से आपका सामान गायब हो जाए. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा हैं जहां एक महिला के बैग से उसका फोन निकाल लिया जाता है लेकिन दिलचस्प बात ये कि महिला ने झपट कर अपना फोन वापिस ले लिया.
यह भी पढ़ें- TikTok Top 10 Celebrities 2019: WWE स्टार 'The Rock' ने मचाया टिकटॉक पर धमाल, देखें Video
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एक महिला स्टोर में क्रिसमस की खरीददारी कर रही थी. इस दौरान एक चोर ने महिला के बैग से उसका मोबाइल चोरी करने की कोशिश की. हालांकि, इस दौरान महिला सतर्क थी और उसे एहसास हुआ कि कोई उसके बैग से कुछ निकाल रहा है. उसने चोर के हाथ में अपना मोबाइल देख तुरंत उसे झटके से वापस ले लिया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. महिला ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को ट्विटर पर शेयर किया है. महिला ने ट्विटर पर लिखा, "आज एक व्यक्ति ने मेरा फोन चुरा लिया. फिर मैंने अपना फोन उससे दोबारा चुरा लिया. महिलाएं अपने हैंडबैग को खुला न छोड़ें."
Today a guy stole my phone. Then I stole it from back. Zip up your handbags ladies. pic.twitter.com/8aRANJi4H4
— Alma M (@AlmaMMCG) December 10, 2019
यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद का दावा, "संस्कृत बोलने से कंट्रोल होता है कोलस्ट्रॉल और डायबिटीज", लोगों ने किया जमकर ट्रोल
महिला के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि मुझे अच्छा लगा आपने जिस तरह अपना फोन वापिस लिया. अच्छा हुआ उसने आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. लोगों ने महिला की तारीफ की है.
I like how you grabbed it back right there and then ! Glad they didnt try to harm you !
— Setlogolo sa Batlhaping ba ga Maidi.. (@Keaorata13) December 11, 2019
इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो कहां का है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं