सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के वीडियोज़ हमेशा वायरल (Viral videos) होते रहते हैं. ऐसे वीडियोज़ को लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद करते हैं. हमेशा की तरह आज भी एक वीडियो सोशल मीडिया (Animal Viral videos) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं, ये परिवार का वीडियो है. जानवरों में भी परिवार के साथ रहने की कला होती है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक जिराफ़ का बच्चा कैसे परिवार के बीच में मस्ती कर रहा है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है.
देखें वायरल वीडियो
So excited.. pic.twitter.com/IU2x2hzuKY
— Buitengebieden (@buitengebieden_) March 1, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जिराफ़ का बच्चा कैसे अपनी मां के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहा है. ये वीडियो लोगों को बेहद ज़्यादा पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को buitengebieden_ नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 25 हज़ार से ज़्यादा न्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं इस वीडियो पर 12 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स मिले हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया के कई यूज़र्स ने कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में अद्भुत वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बेहद सुंदर वीडियो.
वीडियो देखें- 'कच्चा बादाम' के बाद अब अमरूद विक्रेता का गीत हुआ वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं