विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2022

बूंद-बूंद पानी को तरसते जंगली जानवर पर शख्स ने की पानी की बौछार, VIDEO में देखें इंसानियत की मिसाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पानी की एक-एक बूंद के लिए तड़पते जंगली जीव को पानी पिला रहा है. वीडियो को देखकर हर कोई जीव को पानी पिलाने वाले शख्स की तारीफों के पुल बांध रहा है. अक्सर ऐसे ही कुछ वीडियो दिल को छू जाते हैं और समाज को एक अलग आइना दिखा जाते हैं.

बूंद-बूंद पानी को तरसते जंगली जानवर पर शख्स ने की पानी की बौछार, VIDEO में देखें इंसानियत की मिसाल
इंसानियत की मिसाल पेश करते इस VIDEO देख आप भी करेंगे तारीफ

कहा जाता है कि प्यासे को पानी पिलाना बड़ा ही पुण्य का काम होता है और अगर प्यासा जानवर है तो पुण्य का फल और अधिक बढ़ जाता है. सोशल मीडिया पर यूं तो मानवता की मिसाल पेश करते एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं, जो कई बार दिल को छू जाते हैं, साथ ही समाज को इंसानियत का आइना दिखा जाते हैं. हाल ही में जानवरों से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स डॉग पर क्रूरता करता नजर आया, जिसे देख एनीमल लवर्स का सीना छलनी हो गया. कई लोग जानवरों अत्याचार करते देखे जाते हैं, लेकिन समाज में कई लोग ऐसे भी हैं, जो बेजुबानों को समझते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे वाह- 'प्यार हो तो ऐसा.'  वीडियो में एक शख्स पानी की एक-एक बूंद के लिए तड़पते जंगली जानवर को पानी पिला रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई उस शख्स की तारीफ कर रहा है.

यहां देखिए ये वीडियो

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में अक्सर जंगलों के अंदर पानी के कई स्त्रोत सूख जाते हैं, जिसके कारण प्यासे जंगली जानवर पानी के लिए अक्सर जंगल से निकलकर मुख्य मार्गों तक आ जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को जंगली जानवर की मदद करते हुए उसे पानी पिलाते देखा जा रहा है.

एक मिनट के लिए भी बच्चे को आंखों से ओझल नहीं होने देता यह Doggy, मम्मी-पापा से भी ज्यादा रखता है ख्याल

वीडियो की शुरुआत में एक जंगली जीव प्यासा नजर आ रहा है. जो की पानी की तलाश में जंगल से निकल कर सड़क के किनारे देखा जा रहा है. इस बीच वहां से गुजर रहे एक ट्रक ड्राइवर की नजर उस पर पड़ गई, जिसके बाद उस शख्स ने जंगली जीव की मदद करने का फैसला लिया और अपने ट्रक को रोककर अपने वाहन से पानी निकालकर उसके ऊपर पानी की बौछार कर दी.

वीडियो में ट्रक ड्राइवर द्वारा पानी की बौछार से जंगली जानवर को काफी हद तक राहत मिली. इस दौरान प्यासा जीव धीरे-धीरे पानी पीते नजर भी आया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर हर कोई जीव को पानी पिलाने वाले शख्स की तारीफों के पुल बांध रहा है. इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

मोनोटोन आउटफिट में नजर आईं कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना भी पहुंची मुंबई 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com