कहा जाता है कि प्यासे को पानी पिलाना बड़ा ही पुण्य का काम होता है और अगर प्यासा जानवर है तो पुण्य का फल और अधिक बढ़ जाता है. सोशल मीडिया पर यूं तो मानवता की मिसाल पेश करते एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं, जो कई बार दिल को छू जाते हैं, साथ ही समाज को इंसानियत का आइना दिखा जाते हैं. हाल ही में जानवरों से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स डॉग पर क्रूरता करता नजर आया, जिसे देख एनीमल लवर्स का सीना छलनी हो गया. कई लोग जानवरों अत्याचार करते देखे जाते हैं, लेकिन समाज में कई लोग ऐसे भी हैं, जो बेजुबानों को समझते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे वाह- 'प्यार हो तो ऐसा.' वीडियो में एक शख्स पानी की एक-एक बूंद के लिए तड़पते जंगली जानवर को पानी पिला रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई उस शख्स की तारीफ कर रहा है.
यहां देखिए ये वीडियो
गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में अक्सर जंगलों के अंदर पानी के कई स्त्रोत सूख जाते हैं, जिसके कारण प्यासे जंगली जानवर पानी के लिए अक्सर जंगल से निकलकर मुख्य मार्गों तक आ जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को जंगली जानवर की मदद करते हुए उसे पानी पिलाते देखा जा रहा है.
वीडियो की शुरुआत में एक जंगली जीव प्यासा नजर आ रहा है. जो की पानी की तलाश में जंगल से निकल कर सड़क के किनारे देखा जा रहा है. इस बीच वहां से गुजर रहे एक ट्रक ड्राइवर की नजर उस पर पड़ गई, जिसके बाद उस शख्स ने जंगली जीव की मदद करने का फैसला लिया और अपने ट्रक को रोककर अपने वाहन से पानी निकालकर उसके ऊपर पानी की बौछार कर दी.
वीडियो में ट्रक ड्राइवर द्वारा पानी की बौछार से जंगली जानवर को काफी हद तक राहत मिली. इस दौरान प्यासा जीव धीरे-धीरे पानी पीते नजर भी आया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर हर कोई जीव को पानी पिलाने वाले शख्स की तारीफों के पुल बांध रहा है. इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
मोनोटोन आउटफिट में नजर आईं कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना भी पहुंची मुंबई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं