लिखने वाले ने क्या लिखा है- कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता है, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों. अगर इंसान चाह ले तो कुछ भी कर सकता है. मध्य प्रदेश के इंदौर की बेटी अंकिता नागर ने ये साबित भी कर दिया. अंकिता ने सिविल जज की परीक्षा पास कर साबित कर दिया कि मेहनत से लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है. अंकिता के पिता सब्जी बेचते हैं. इस काम में वो भी अपने पिता की मदद करती है. सबसे कमाल की बात ये है कि सिविल जज में चयन होने के बाद भी अंकिता अपनी दुकान पर पहुंचकर सब्जी बेच रही थी. सोशल मीडिया पर लोग अंकिता की तारीफ कर रहे हैं.
देखें तस्वीर
मध्य प्रदेश: इंदौर में सब्जी बेचने वाले अशोक नागर की बेटी अंकिता नागर ने सिविल जज की परीक्षा पास की है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2022
अंकिता ने बताया, "शुरुआत में मुसीबतें आई थी लेकिन लॉकडाउन के दौरान मुझे पढ़ने के लिए काफी समय मिला जिस कारण मुझे यह सफलता मिली। मुझे SC में 5वां रैंक मिला है।" pic.twitter.com/l6FEPON0W7
अंकिता की सफलता पर उसके पूरे परिवार को गर्व है. एलएलबी की पढ़ाई के दौरान ही अंकिता सिविल जज की तैयारी में जुट गई थी. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद भी अंकिता के पैरेंट्स ने उन्हें पढ़ने से कभी नहीं रोका. वो हमेशा अंकिता को सपोर्ट करते रहें. आज नतीजा ये हुआ कि अंकिता ने इतिहास रच दिया.
अंकिता ने बहुत मेहनत से सफलता प्राप्त की है. पढ़ाई के बाद जब भी मौका मिलता है तो अंकिता अपने पिता की दुकान के पास आ जाती है और सब्जी बेचने लगती है. अंकिता, आज एक दूसरों के लिए उदाहरण बन गई है. आज भी गांव-देहात में कई ऐसी लड़कियां हैं जो आगे पढ़ना चाहती हैं, मगर आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण रुक जाती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं