PUBG Mobile भारत काफी खतरनाक होता जा रहा है. इस खेल की लत की वजह से परिवार में दरारे आ रही हैं. गुजरात सरकार ने प्राइमरी स्कूल में पबजी पर बैन लगा दिया है. जम्मू में एक शख्स को इस खेल की इतनी लत लग गई थी कि गेम हारने पर वो खुद को चोट पहुंचाने लगा था. लेकिन एक खबर ऐसी आई जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. इस खेल से दो खिलाड़ी एक दूसरे को दिल बैठे और शादी कर ली.
पढ़ाई छोड़ PUBG खेल रहे लोग इन 5 स्टेप्स से छोड़ें गेमिंग की लत
शख्स का नाम नौरहान-अल-हशीश रोज पबजी खेला करते थे. वो अपने दोस्तों और अन्य खिलाड़ियों के साथ खेला करते थे. तभी खेल में उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई. खेल खेलते समय काफी बातचीत के बाद दोनों रोज साथ खेलने लगे. दोनों की दोस्ती हो गई और अब उन्होंने शादी कर ली है. ट्विटर के जरिए उन्होंने इस बात का खुलासा किया.
'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में एक सवाल पर पीएम मोदी ने कहा- ये PUBG वाला है क्या, 10 अहम बातें
Started from pubg , now we're here pic.twitter.com/3F547LXyAi
— ﮼نورهان (@Nourhanlhashish) February 10, 2019
ट्विटर पर फोटो डालते हुए उन्होंने लिखा- 'पबजी से शुरुआत हुई, अब हम यहां हैं...' इन दोनों की लव स्टोरी का आगे पता नहीं चल पाया है. उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. उनके ट्वीट को अब तक 13 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 2 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं