Valentine's Day Messages: वैलेंटाइन्स डे (Happy Valentine's Day) आ चुका है. पूरे हफ्ते से कपल्स वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) मना रहे थे. ये वैलेंटाइन वीक (V-Day) 7 फरवरी से रोज़ डे (Rose Day) से शुरू हुआ. फिर 8 फरवरी को प्रपोज़ डे (Propose Day), 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate day), 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day), 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day), 12 फरवरी को हग डे (Hug Day), 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) और आखिर में 14 फरवरी को आया है वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day). ये दिन सिर्फ प्यार करने वालों के नाम रहता है. वैलेंटाइन्स (Valentines Shayari) के दिन हर जगह सिर्फ कपल्स की नज़र आते हैं. लाल रंग को प्यार का रंग कहा गया है. इसी वजह से V-Day पर ज्यादातर लड़कियां रेड कलर के आउटफिट्स में दिखती हैं. इतना ही नहीं पूरे हफ्ते सिर्फ लाल रंग के गुलाब और लाल रंग के गिफ्ट्स देने का सिलसिला ही चलता रहता है. लेकिन वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) एक-दूसरे को प्यार भरे मैसेजेस भेजने के बिना अधूरा रहता है. इसलिए यहां खास वैलेंटाइन्स डे के लिए मैसेजेस (Valentine's Day Messages) दिए जा रहे हैं, ताकि आपका V-Day और भी स्पेशल हो जाए.
Valentine's Day Shayari: 14 फरवरी की ये शायरी सुन, आपके बॉयफ्रेंड/गर्लफेंड कहेंगे- वाह क्या बात है!
होती नही है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है
चाहत है बस तुम्हें पाने की
कोई और तमन्ना नही इस दीवाने की
आपसे नहीं, खुदा से शिकवा है मुझे
ज़रूरत क्या थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की
यादों से तेरी हम प्यार करते हैं
100 जन्म भी तुझ पर निसार करते हैं
फुर्सत मिले तो आ जाना मेरी ज़िंदगी में
उसी पल का तो हम दिन रात इंतज़ार करते हैं
अपने प्यार पर है
इतना यकीन दोस्तों
कि जो हमारा हो गया
वो कभी किसी और का नहीं हो सकता
सब कुछ पा लिया है जग में
बस तुम्हे पाना बाकी है
सब कुछ है घर में बस
एक तुम्हारा आना बाकी है
निगाहों की प्यास को बुझा नहीं सकता
लबों से मैं कुछ कह नहीं सकता
कैसे करूं इज़हार हाल-ए-दिल अपना
कि तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता
बस मोहब्बत ही करनी सीखी है
नफरत का इस दिल में कोई ठौर नहीं
तुम ही तुम हो इस दिल में
तुम्हारे सिवा कोई और नहीं
तुम्हारी आंखों की गहराई में
खोना चाहता हूं मैं
भरकर तुम्हे अपनी बाहों में
सोना चाहता हूं मैं
यूं तो कहने को
एक ही दिल है मेरा
लेकिन जिसको भी दिया है ये दिल
लाखों में एक है वो दिलदार मेरा
कौन कहता है ये दिल पागल है
पागलपन तो बस एक बहाना है
एक बार मुस्कुरा कर तो देखो लो
ये पागल दिल तुम्हारा दीवाना है
प्यार क्या है?
अगर समझो तो ये भावना है
इससे खेलो तो ये एक खेल है
अगर सांसों में हो तो श्वास है
और दिल में हो तो विश्वास है
अगर निभाओ तो पूरी ज़िन्दगी है
और बना लो तो ये पूरा संसार है
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है
सिर्फ इतना ही कहा है कि प्यार है तुमसे
जज़्बातों की कोई नुमाईश नहीं की
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगा है
इससे ज्यादा तो कभी कोई गुज़ारिश नहीं की
पहली मोहब्बत थी मेरी हम ये जान न सके
प्यार क्या होता है वो पहचान न सके
हमने उन्हें दिल में बसाया है इस कदर की
जब भी चाहा दिल से हम उसे निकाल न सके
अगर तुम भी 100 साल जियो
तो में तुमसे 1 दिन कम जीना चाहूंगा
ताकि मुझे एक दिन भी तुम्हारे बगैर ना जीना पड़े
VIDEO: क्या बराबरी और इंसाफ के बिना प्यार मुमकिन है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं