विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2019

मोबाइल गेम का टास्क पूरा करने के लिए घर से भागी 10वीं क्लास की लड़की, 18 दिन में घूमे 10 शहर और फिर...

उत्तराखंड (Uttarakhand) के पंत नगर से एक 10वीं क्लास की छात्रा टैक्सी ड्राइवर-2 मोबाइल गेम की लत के चलते घर से भाग गई. घर से भागने के बाद वो 18 दिन तक 10 शहर घूमी. जब वो दिल्ली में घूम रही थी तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया. वो घर में बिना बताए भागी थी.

मोबाइल गेम का टास्क पूरा करने के लिए घर से भागी 10वीं क्लास की लड़की, 18 दिन में घूमे 10 शहर और फिर...
मोबाइल गेम का टास्क पूरा करने के लिए घर से भागी 10वीं क्लास की लड़की.

उत्तराखंड (Uttarakhand) के पंत नगर से एक 10वीं क्लास की छात्रा टैक्सी ड्राइवर-2 मोबाइल गेम की लत के चलते घर से भाग गई. घर से भागने के बाद वो 18 दिन तक 10 शहर घूमी. जब वो दिल्ली में घूम रही थी तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया. वो घर में बिना बताए भागी थी. दिल्ली पुलिस ने पंत नगर पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद उसके घर वाले उसे ले गए. गुरुवार को दुल्ली पुलिस ने उसे कमला मार्केट में घूमते देखा और उससे पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि वो गेम के कारण घर से भागी थी. 

गर्लफ्रेंड की हुई किसी और से सगाई तो लड़के ने FB Live कर किया सुसाइड, बोला- 'मुझे उसकी याद आती है...'

एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कहा- 'लड़की 1 जुलाई से गायब थी. दिल्ली पुलिस ने उसे कमला मार्केट में पकड़ा.' पुलिस ने बताया कि लड़की अपनी मां के मोबाइल फोन पर टैक्सी ड्राइवर-2 (साउथ कोरियन गेम) गेम खेलती थी. जिसके बाद वो गायब हो गई. सिंह ने कहा- 'दिल्ली पुलिस ने हमसे संपर्क किया और बताया कि लड़की 1 जुलाई को पंत नगर से भागी थी. जो दिल्ली में है. जिसके बाद हम दिल्ली पहुंचे और उसे परिवार वालों के हवाले कर दिया.'

200 रुपये के लिए क्रिकेट खेलता था ये खिलाड़ी, गौतम गंभीर को गेंद डालकर खुली किस्मत, ऐसे हुआ टीम इंडिया में सेलेक्शन

सब-इंस्पेक्टर विपुल जोशी ने लड़की से पूछताछ की, जहां उसने बताया कि उसने गर्मियों की छुट्टियों में मां के मोबाइल फोन में मोबाइल गेम डाउनलोड किया था. जिसके बाद उसके गेम की लत लग चुकी थी. जिसके बाद उसने फैसला लिया कि गेम के कैरेक्टर (एक टैक्सी ड्राइवर, गेम में शहर-शहर घूमता था) की तरह वो भी घूमेगी. 

Viral Video: बारिश से भरा पानी तो बच्ची ने सड़क पर उतरकर ऐसे की Live Reporting

जोशी ने कहा- 'इस गेम में एक टैक्सी ड्राइवर पैसेंजर को बिठाता है और कई परेशानियां झेलने के बाद ड्रॉप करता है. लड़की ये कैरेक्टर रियल में निभाना चाहती थी. वो शहर-शहर घूमना चाहती थी. इसलिए वो घर से भाग निकली.' इस प्लान के मुताबिक, लड़की ने घर से 12 हजार रुपये चोरी किए और घर से भागकर यूपी के बरेली शहर के लिए बस पकड़ ली. वहां पहुंचने के बाद उसने लखनऊ के लिए बस पकड़ी और वहां से जयपुर के लिए बस पकड़ी. जिसके बाद वो बस से उदयपुर, जोधपुर, अहमदाबाद और पुणे घूमी.

प्लॉट दिलाने के नाम पर शख्स ने बीजेपी नेता से की 6 करोड़ की ठगी, पैसे उड़ाकर हुआ फरार

वो दिल्ली आने के लिए पुणे से जयपुर पहुंची. इस सफर में वो तीन बार दिल्ली आ चुकी थी. दिल्ली से वो ऋषिकेश गई थी और फिर दिल्ली आ गई थी. जिसके बाद वो फिर ऋषिकेश और हरिद्वार गई और दिल्ली आ गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. सब-इंस्पेक्टर विपुल जोशी ने बताया- 'पुलिस ने उसकी लोकेशन जयपुर में ट्रैक कर ली थी. जहां उसने बस टिकट के लिए बड़े भाई का ईमेल आईडी दिया. जब हम जयपुर पहुंचे तो वो निकल चुकी थी.'

शख़्स ने की मूंछ काटने की शिकायत, तो हज्जाम संगठन ने उसी का कर दिया बहिष्कार

लड़की ने पुलिस को बताया कि होटल में रुकने के लिए उसको आईडी कार्ड की जरूरत थी. उससे बचने के लिए वो रात को स्लीपर बस में सफर करती थी. वो पिछले 18 दिन तक बिस्किट, चिप्स और पानी पीकर ही रही. यहां तक कि वो नहाई भी नहीं थी. लड़की के पिता एक लोकल स्कूल में काम करते हैं. उन्होंने कहा- 'बच्ची मां के मोबाइल का इस्तेमाल करती थी. हमें नहीं पता वो क्या करती थी. हम भाग्यशाली हैं कि बच्ची घर वापस आ चुकी है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
मोबाइल गेम का टास्क पूरा करने के लिए घर से भागी 10वीं क्लास की लड़की, 18 दिन में घूमे 10 शहर और फिर...
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com