विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2021

दूल्हा बिना चश्मे के नहीं पढ़ सका अखबार, तो दुल्हन ने वापस भेज दी बारात

उत्तर प्रदेश के औरैया से एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक दुल्हन ने अपनी शादी इसलिए रद्द कर दी, क्योंकि दूल्हा चश्मे के बिना अखबार नहीं पढ़ सकता था.

दूल्हा बिना चश्मे के नहीं पढ़ सका अखबार, तो दुल्हन ने वापस भेज दी बारात
दूल्हा बिना चश्मे के नहीं पढ़ सका अखबार, तो दुल्हन ने वापस भेज दी बारात

उत्तर प्रदेश के औरैया से एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक दुल्हन ने अपनी शादी इसलिए रद्द कर दी, क्योंकि दूल्हा चश्मे के बिना अखबार नहीं पढ़ सकता था.

दुल्हन ने न केवल शादी को रद्द कर दिया गया, बल्कि दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया.

सदर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव की रहने वाली दुल्हन अर्चना बंशी गांव निवासी शिवम से शादी करने वाली थी.

शादी के दिन तक, दुल्हन के परिवार वाले दूल्हे की कमजोर दृष्टि से अनजान थे.

जब दुल्हन और उसके परिवार की अन्य महिलाओं ने देखा कि दूल्हे ने शादी के चश्मा पहना हुआ था, तो उन्हें इसके बारे में शक हुआ और उसे बिना चश्मे के अखबार पढ़ने के लिए कहा गया.

बिना चश्मे के नहीं देख सकने वाला दूल्हा अखबार नहीं पढञ सका. नतीजतन, दुल्हन के परिवार ने सबकी रज़ामंदी से शादी को रद्द कर दिया.

दुल्हन के पिता अर्जुन सिंह ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि दूल्हे की आंखों की रोशनी इतनी कमजोर है. मेरी बेटी ने ये जानने के बाद शादी को रद्द करने का फैसला किया."

तब दुल्हन के परिवार ने मांग की, कि दूल्हे के परिवार को नकद और दहेज के रूप में दी गई मोटरसाइकिल, साथ ही शादी के लिए किए गए सभी खर्चों वापस किए जाएं.

जब दूल्हे के परिवार ने मांग से इनकार कर दिया, तो औरैया के एक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

दुल्हन के पिता ने यह भी कहा, कि पुलिस ने आपसी समझ से मामले को सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन दूल्हे का परिवार कभी नहीं आया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
इस देश में मरी हुई मछलियों के कारण लगी इमरजेंसी, सोशल मीडिया पर वायरल हुए दिल दहला देने वाले VIDEO
दूल्हा बिना चश्मे के नहीं पढ़ सका अखबार, तो दुल्हन ने वापस भेज दी बारात
ससुराल में दामाद की ऐसी खातिरदारी देख फटी रह गईं लोगों की आंखें, खाने में 2-3 या 5 नहीं, परोसे गए 379 आइटम
Next Article
ससुराल में दामाद की ऐसी खातिरदारी देख फटी रह गईं लोगों की आंखें, खाने में 2-3 या 5 नहीं, परोसे गए 379 आइटम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;