उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कोटिया मदारा गांव में मधुमक्खियों के हमले से बेहोश महिला की पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी मिली है कि किसान चंद्रपाल की पत्नी इंद्र कुंवरी (35) खेत की देखभाल करने के लिए घर से चली।
रास्ते में उस पर मधुमक्खियों के बड़े समूह ने हमला बोल दिया। इस हमले में वह बेहोश होकर गिर पड़ी। ग्रामीणों ने बेहोश इंद्र कुंवरि को जैसे-तैसे पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं