अक्सर ऐसा हो जाता है कि आप अपना पसंदीदा बर्गर (Burger) या सैंडविच (Sandwich) खा रहे हैं और उसके अंदर कि सारी फिलिंग बाहर आ जाती है. अपना पसंदीदा चीज खाते वक्त ऐसी दिकक्त आए तो लाजमी है आपको गुस्सा तो आएगा ही. सिर्फ इतना ही नहीं इस पर कई मजाकिया मिम्स भी बन गए है. कई बार आप रेस्ट्रो या होटल में बैठकर बर्गर या सैंडविच खाते हैं और उसकी फिलिंग बाहर निकलने के बाद आपको शर्मिंदगी भी उठानी पढ़ती है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल क्या किया जाए, जिससे आप आराम से बर्गर और सैंडविच का मजा ले सकें. तो चलिए आपको देते हैं इससे जुड़े कुछ खास टिप्स.
#MEMES
— gυяρяєєт ???????? (@DareToSarcasm) April 12, 2020
Me: *Bites Burger*
Everything on the other side of the burger: pic.twitter.com/o0dl9n30j3
*Takes a bite of a burger*
— Skywalker मित्र मंडळ (@somepun_in10ded) February 28, 2020
Everything on the other side of the burger: pic.twitter.com/vBxqZ7U9iV
जबकि कुछ लोग कहते हैं कि मक्खन, मेयोनेज़ और सैंडविच स्प्रेड बर्गर को एक साथ चिपकाए रखने में मदद करती हैं और आप आराम से खा सकते हैं लेकिन Reddit ने जो आसान तरीका बताया है वह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Wrap a piece of lettuce around one side of your sandwich/burger to keep the goods from falling out the other side. from r/lifehacks
बताते चले कि Reddit Secret ने पर्फेक्ट सेंडविच बनाने की जब टिप्स शेयर की तो सभी लोग हैरान हो गए. रेडिट ने बताया कि पहले आप पाव ले और आपको अपने बर्गर में जितनी भी खाने की सामग्री रखनी है सभी को सलाद के पत्ते या बंद गोभी के पत्ते में डालकर रैप कर लें और फिर उसके ऊपर सॉस डालें. साथ ही रेडिट ने सलाद के पत्ते का इस्तेमाल करते हुए बर्गर की फोटो भी डाली जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि Reddit ने बर्गर की फोटो 4 दिन पहले शेयर की और देखते- देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. अबतक 10,000 से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं