विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2020

चिड़ियाघर के पास बैठा दिखा चीता, लोगों ने बुलाई पुलिस, पास जाकर देखा तो निकला...

अमेरिका (USA) के ओरेगन के मुल्नोमा काउंटी (Multnomah County of Oregon) में लोगों को चीता दिखा. लोगों ने पुलिस को कॉल करके बुलाया. पुलिस ने जब पास जाकर देखा तो काउंटी पुलिस हैरान रह गई.

चिड़ियाघर के पास बैठा दिखा चीता, लोगों ने बुलाई पुलिस, पास जाकर देखा तो निकला...
चिड़ियाघर के पास बैठा दिखा चीता, डरकर लोगों ने पुलिस को किया कॉल, पास जाकर देखा तो...

अमेरिका (USA) के ओरेगन के मुल्नोमा काउंटी (Multnomah County of Oregon) में बड़ी बिल्ली के दर्शन असामान्य नहीं हैं. काउंटी शेरिफ के कार्यालय के अनुसार, वर्षों से क्षेत्र में युग्मकों को बंद कर दिया गया है. लेकिन शुक्रवार को जब स्थानियों लोगों ने चीता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो पुलिस हैरान रह गई. मल्टीनामा काउंटी शेरिफ कार्यालय ने फेसबुक पर लिखा है, "आज सुबह, हमें एक SW पोर्टलैंडर का फोन आया, जिसने ग्रीन हिल्स पड़ोस में सड़क के ऊपर एक ऊंचे स्थान पर 'स्पॉट' के साथ एक बड़ी बिल्ली को देखकर सूचना दी. इस क्षेत्र में बड़ी बिल्लियां असामान्य नहीं हैं, वर्षों से समय-समय पर वेस्ट हिल्स में कौगर देखे जाते हैं, लेकिन एक संभव चीता, यह हमारे लिए नया था.''

फोन करने वाले ने कहा कि उन्होंने दक्षिण-पश्चिम पोर्टलैंड (Portland) के घर के यार्ड में बड़ी बिल्ली को देखा, जो कि ओरेगन चिड़ियाघर से दूर नहीं है. उन्होंने कहा कि जानवर चीते की तरह दिखता था, लेकिन आक्रामक नहीं दिखता था. डिप्टी सुलिवन को पड़ोस की जांच के लिए भेजा गया था. वहां जाते समय उन्होंने ओरेगन चिड़ियाघर को बुलाया. उन्होंने गुमशुदा जानवरों की सूचना नहीं दी थी.

जब डिप्टी ग्रीन हिल्स पड़ोस में घर पहुंचे, तो वह यह जानकर हैरान रह गए कि क्या चल रहा था. उन्होंने देखा कि यह जानवर असली नहीं बल्कि सॉफ्ट टॉय था. फेसबुक पर तस्वीरें साझा करते हुए डिप्टी ने कहा कि, 'उसे ऐसी जगह पर रखा गया, जहां से तस्वीर से कुछ साफ नहीं हो पा रहा था. पास जाकर देखा तो वो सॉफ्ट टॉय निकला.'

मुल्नोमा काउंटी शेरिफ द्वारा किए गए पोस्ट के ढाई हजार से ज्यादा शेयर्स हो चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत फनी है. शुक्र है कि आखिर में जानवर नकली निकला.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर पर लड़कियों ने उड़ा दिया गर्दा, कोचिंग सेंटर के क्लासरूम में हुए इस बवाल डांस ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस
चिड़ियाघर के पास बैठा दिखा चीता, लोगों ने बुलाई पुलिस, पास जाकर देखा तो निकला...
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Next Article
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com