विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2018

Golf मैच के बीच में आ गई लोमड़ी, बॉल को ले गया चुराकर, देखें Viral Video

अमेरिका के मैसाचुसेट्स के गोल्फ कोर्स वेस्ट स्प्रिंगफील्ड में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. गोल्फ मैच चल रहा था उसी वक्त लोमड़ी आ गई.

Golf मैच के बीच में आ गई लोमड़ी, बॉल को ले गया चुराकर, देखें Viral Video
USA, Massachusett: अमेरिका के मैसाचुसेट्स के गोल्फ कोर्स वेस्ट स्प्रिंगफील्ड में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. गोल्फ मैच चल रहा था उसी वक्त लोमड़ी आ गई. जिसको देखकर खिलाड़ी से लेकर सभी लोग घबरा गए. फेसबुक पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. देखा जा सकता है कि लोमड़ी गोल्फ कोर्स में टहल रही थी. जैसे ही खिलाड़ी शॉट मारता है तो बॉल लोमड़ी के पास आ जाती है. उनमें से एक लोमड़ी बॉल को चुराकर भाग जाती है. 

VIDEO: ईद पर दावत लूटने गया था दोस्त के घर, प्लेट को खोलकर देखा तो चीखते हुए निकला बाहर

इस वीडियो को फेसबुक पर Springfield Country Club ने शेयर किया है. masslive.com की खबर के मुताबिक, गोल्फर का नाम हैंक डाउनी बताया जा रहा है. वो अपने दोस्तों के साथ गोल्फ खेल रहे थे. तभी ये घटना हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोमड़ी मैच के दौरान ग्राउंड पर बैठे हुई हैं. जैसे ही डाउनी बॉल मारते हैं तो लोमड़ीं बॉल चुराकर भाग जाती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 18 अगस्त को ये वीडियो शेयर किया गया था. 

LinkedIn के 'King' बने PM Narendra Modi, सबसे ज्यादा देखी गई उनकी प्रोफाइल

देखें VIDEO:

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: