
यूट्यूब पर वीडियो बनाने के चक्कर में गर्लफ्रेंड ने मारी बॉयफ्रेंड को गोली.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूट्यूब पर वीडियो बनाने के चक्कर में गर्लफ्रेंड ने मारी बॉयफ्रेंड को गोली
मोनालिसा बॉयफ्रेंड पेड्रो रुईज के साथ यूट्यूब के लिए वीडियो शूट कर रहे थे
मोनालिसा को तीन महीने जेल और तीन महीने हाउस अरेस्ट पर रहना होगा
VIDEO: छत पर घूम रहे थे लोग अचानक आ गए तेंदुआ, देखिए फिर क्या हुआ
20 साल की मोनालिसा पेरेज और 22 वर्षीय पेड्रो रुईज अपने यूट्यूब चैनल के लिए जून में एक स्टंट रिकॉर्ड कर रहे थे. पेड्रो को बंदूक से शूट करने के लिए मोनालिसा को दोषी पाया गया है. पुलिस का कहना है कि स्टंट में पेड्रो ने छाती पर एक बड़ी किताब थामी हुई थी. वहीं मोनालिसा को किताब पर शूट करना था. लग रहा था कि गोली किताब में ही रह जाएगी. लेकिन गोली चीरते हुए पेड्रो को लग गई और उसी वक्त उसकी मौत हो गई थी.
दिल्ली की जहरीली हवा से निपटने के लिए आई एंटी स्मॉग गन, जानिए कैसे करती है काम
Me and Pedro are probably going to shoot one of the most dangerous videos ever HIS idea not MINE
— Monalisa Perez (@MonalisaPerez5) June 26, 2017
मोनालिसा ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी ट्विटर पर यूजर्स को दी थी. जहां उन्होंने लिखा था- ''मैं और पेड्रो एक खतरनाक शूट करने जा रहा हैं. लेकिन ये मेरा आइडिया नहीं.'' मिनियापोलिस स्टार ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, मोनालिसा को तीन महीने जेल में बिताने होंगे जिसके बाद तीन महीने वो हाउस अरेस्ट पर रहेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं