विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2017

इस लड़की को शरारत करना पड़ा भारी, यूट्यूब स्टंट बनाने के चक्कर में बॉयफ्रेंड की मौत

शिकागो की 20 साल की लड़की के लिए यूट्यूब स्टंट करना भारी पड़ गया. एक खतरनाक स्टंट ने बॉयफ्रेंड की जान ले ली. अंजाने में हुए इस हादसे ने लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दी. उसको अब 6 महीने जेल में गुजारने होंगे.

इस लड़की को शरारत करना पड़ा भारी, यूट्यूब स्टंट बनाने के चक्कर में बॉयफ्रेंड की मौत
यूट्यूब पर वीडियो बनाने के चक्कर में गर्लफ्रेंड ने मारी बॉयफ्रेंड को गोली.
नई दिल्ली: यूट्यूब पर कई ऐसे चैनल हैं जो खतरनाक स्टंट्स बनाते हैं जो बहुत वायरल होते हैं. लेकिन शिकागो की 20 साल की लड़की के लिए यूट्यूब स्टंट करना भारी पड़ गया. एक खतरनाक स्टंट ने बॉयफ्रेंड की जान ले ली. अंजाने में हुए इस हादसे ने लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दी. उसको अब 6 महीने की सजा सुनाई गई है. आइए देखते हैं आखिर हुआ क्या था...

VIDEO: छत पर घूम रहे थे लोग अचानक आ गए तेंदुआ, देखिए फिर क्या हुआ

20 साल की मोनालिसा पेरेज और 22 वर्षीय पेड्रो रुईज अपने यूट्यूब चैनल के लिए जून में एक स्टंट रिकॉर्ड कर रहे थे. पेड्रो को बंदूक से शूट करने के लिए मोनालिसा को दोषी पाया गया है. पुलिस का कहना है कि स्टंट में पेड्रो ने छाती पर एक बड़ी किताब थामी हुई थी. वहीं मोनालिसा को किताब पर शूट करना था. लग रहा था कि गोली किताब में ही रह जाएगी. लेकिन गोली चीरते हुए पेड्रो को लग गई और उसी वक्त उसकी मौत हो गई थी. 

दिल्ली की जहरीली हवा से निपटने के लिए आई एंटी स्मॉग गन, जानिए कैसे करती है काम
 
मोनालिसा ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी ट्विटर पर यूजर्स को दी थी. जहां उन्होंने लिखा था- ''मैं और पेड्रो एक खतरनाक शूट करने जा रहा हैं. लेकिन ये मेरा आइडिया नहीं.'' मिनियापोलिस स्टार ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, मोनालिसा को तीन महीने जेल में बिताने होंगे जिसके बाद तीन महीने वो हाउस अरेस्ट पर रहेंगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com