सोशल मीडिया (Social Media) पर पेड़ पर बिजली गिरने (Lightning Strike) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यूएस (US) के विसकॉन्सिन हाई स्कूल (Wisconsin high school) के बाहर एक सेक्योरिटी कैमरे में एक वीडियो रिकॉर्ड हुआ, जिसमें बिजली गिरने से पेड़ गिरता हुआ देखा जा सकता है. बिल्डिंग के पास खड़ा एक पेड़ पलक झपकते ही गिर (Lightning Strike Destroys Tree) गया.
वॉटोमा हाई स्कूल के प्रिसिपल जेनिफर जॉनसन ने बताया कि बिजली पेड़ पर उस वक्त गिरी जब बच्चे बाहर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे. गुरुवार को सुबह 8:25 पर स्टूडेंट्स बाहर बैठकर एक्ट एस्पायर टेस्ट दे रहे थे. तभी पेड़ पर बिजली गिरी.
यूएस नेशनल वेदर सर्विस ग्रीन बे विसकॉन्सिन ने इस वीडियो को फेसबुक पर 9 अप्रैल को शेयर किया गया था. जिसके अब तक हजारों व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 300 से ज्यादा कमेंट्स और डेढ़ हजार से ज्यादा रिएक्शन्स मिल चुके हैं.
देखें Video:
जॉनसन ने WBAY- टीवी को बताया, "शुरुआत में, छात्रों और कर्मचारियों को इस घटना ने चौंका दिया था. जब उनको पता चला कि बिजली गिरने से पेड़ गिरा है, तो वो देखकर काफी एक्साइटिड हुए.''
स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि जैसे ही पेड़ पर बिजली गिरी, तो पेड़ टुकड़ों में जमीन पर गिर गया. जॉनसन ने कहा कि कोई भी घायल नहीं हुआ है और नष्ट पेड़ के अलावा संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं