विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2021

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने जाहिर की ख्वाहिश, ‘Naanstop’ में चखना चाहते हैं भारतीय पकवानों का स्वाद

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कोरोना (Coronavirus) महामारी की वजह से मुश्किलों से जूझ रहे भारतीय कारोबारियों की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने अटलांटा स्थित भारतीय रेस्टोरेंट NaanStop जाने की इच्छा भी जाहिर की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने जाहिर की ख्वाहिश, ‘Naanstop’ में चखना चाहते हैं भारतीय पकवानों का स्वाद
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने जाहिर की ख्वाहिश, ‘Naanstop’ में चखना चाहते हैं भारतीय पकवानों का स्वाद

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कोरोना (Coronavirus) महामारी की वजह से मुश्किलों से जूझ रहे भारतीय कारोबारियों की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है. साथ ही उन्होंने अटलांटा स्थित भारतीय रेस्टोरेंट 'नान-स्टॉप' (NaanStop) जाने की इच्छा भी जाहिर की है. हाल ही में बाइडेन ने कोरोना प्रभावित कुछ छोटे कारोबारियों से बात की और उनके व्यवसाय का हाल जाना था. इस दौरान उन्होंने अटलांटा के भारतीय रेस्टोरेंट (Indian Restaurant) ‘नान-स्टॉप' के मालिक नील और समीर इंदनानी से भी बात की.

बाइडेन (Joe Biden) ने इस बातचीत में ‘नान-स्टॉप' के मालिकों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है और कहा कि अगर वह अटलांटा आएंगे, तो उनके रेस्टोरेंट आने की कोशिश जरूर करेंगे. बता दें कि 13 फरवरी को व्हाइट हाउस (White House) की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया था. जिसमें बाइडेन नील और समीर (Neal and Samir) से कोरोनाकाल की समस्याओं के बारे में बता कर रहे हैं. इस बातचीत में नील ने बताया, कि पिछले साल से शुरू हुई महामारी की वजह से 75% बिजनेस ठप हो गया. पहले उनके रेस्टोरेंट में 20-25 कर्मचारी थे, लेकिन अब यह संख्या 15 से 20 रह गई है.

इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने नील और समीर से उनकी यात्रा के बारे में पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने बताया, कि जनवरी 2011 में उन्होंने फूड ट्रक से ‘नानस्‍टॉप' की शुरुआत की थी. करीब एक साल तक दोनों भाई अपने हाथ का बना खाना लोगों को खिलाते रहे. सितंबर 2012 में दोनों ने पहला रेस्‍टोरेंट अटलांटा में खोला. इसके बाद 2014 में दूसरा रेस्‍टोरेंट खुला. आज इनके जॉर्जिया में 3 रेस्टोरेंट हैं. दोनों ने कहा, कि कोरोना महामारी की वजह से उनका व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है.

जब बाइडेन ने मौजूदा हालात की सबसे बड़ी जरूरत के बारे में पूछा, तो नील ने कहा कि इस वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है वैक्सीनेशन. वैक्सीन लगने के बाद सभी पहले की तरह बाहर निकल सकेंगे और तभी छोटे कारोबारियों के हालात में सुधार होगा.

देखें Video: 

इस दौरान बाइडेन ने बातचीत में गिरती इकोनॉमी से निपटने का रेस्क्यू प्लान भी शेयर किया. उन्होंने बताया, कि छोटे कारोबारियों के लिए 10 अरब डॉलर (726 अरब रुपए) से भी ज्यादा की आर्थिक मदद की योजना बनाई है. वीडियो को फेसबुक पर अबतक 1.8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जहां बाइडेन ने 'अमेरिकन रेस्क्यू प्लान' के आसपास एक उत्साही चर्चा शुरू की है.

कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "महान भोजन, महान लोग, महान साक्षात्कार - हम ऐसे प्रशासन के लिए आभारी हैं, जो छोटे व्यवसायों और स्थानीय समुदायों की मदद करने की कोशिश कर रहा है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com