विज्ञापन

कर्मचारियों की वफादारी का अनोखा इनाम, इस कंपनी के मालिक ने दिया ₹2,100 करोड़ का तगड़ा बोनस

अमेरिकी बिजनेसमैन ग्रैहम वॉकर ने कंपनी बेचने से पहले 540 कर्मचारियों को ₹2,100 करोड़ का बोनस देकर इंसानियत की मिसाल पेश की. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ‘रियल लाइफ सांता’ कह रहे हैं.

कर्मचारियों की वफादारी का अनोखा इनाम, इस कंपनी के मालिक ने दिया ₹2,100 करोड़ का तगड़ा बोनस
  • अमेरिका के बिजनेसमैन ने अपनी कंपनी Fibrebond बेचने से पहले कर्मचारियों के लिए बड़ा बोनस रखने का निर्णय लिया
  • कंपनी की बिक्री से मिले लगभग 2100 करोड़ रुपये के कुल राशि का 15 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारियों में बांटा गया
  • करीब 540 कर्मचारियों को औसतन तीन करोड़ सत्तर लाख रुपये के बोनस के रूप में दिया जाएगा, जो 5 वर्षों में मिलेगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

क्रिसमस के मौके पर हर किसी को सांता क्लॉज का बेसब्री से इंतजार रहता है, इसी उम्मीद में कि अबकी बार उसे क्या गिफ्ट मिलेगा. अमेरिका के लुइसियाना से एक बिजनेसमैन ने ऐसा दिल जीतने वाला काम किया है, जिसने सोशल मीडिया पर उन्हें ‘रियल लाइफ सांता' का खिताब दिला दिया है. ग्रैहम वॉकर नाम के इस शख्स ने अपनी फैमिली-रन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Fibrebond बेचने से पहले एक शर्त रखी कि इसका फायदा उनकी कंपनी के हर कर्मचारियों को सीधे मिलना चाहिए.

₹2,100 करोड़ का बोनस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की बिक्री से मिली कुल रकम का 15% हिस्सा, यानी करीब $240 मिलियन (लगभग ₹2,157 करोड़), 540 कर्मचारियों में बांटा गया. इस तरह उनकी कंपनी के हर कर्मचारी को औसतन लगभग $4,43,000 (करीब ₹3.7 करोड़) का बोनस मिलेगा. यह भुगतान पांच साल में किया जाएगा, बशर्ते कर्मचारी इस अवधि में कंपनी के साथ बने रहें.

ये भी पढ़ें: अंकल मैंने बहुत पी रखी है... कैब ड्राइवर ने दिया ऐसा जवाब कि बन गया हीरो, Video देख आपको भी होगा गर्व

क्यों लिया यह फैसला?

ग्रैहम वॉकर ने बताया कि यह निर्णय कर्मचारियों की ईमानदारी से प्रेरित होकर लिया. उन्होंने कहा कि कई कर्मचारी मुश्किल समय में भी कंपनी के साथ जुड़े रहे, और वह उनकी वफादारी का सम्मान करना चाहते थे. जून से बोनस का भुगतान शुरू हुआ. शुरुआत में तो कई कर्मचारियों को पहले यकीन नहीं हुआ कि यह सच है. शुरू में कुछ ने इसे मजाक समझा, तो कुछ भावुक होकर रो पड़े.

कर्मचारियों की जिंदगी में बदलाव

कई कर्मचारियों ने इस पैसे का इस्तेमाल अपने सपनों को पूरा करने में किया. जैसे किसी ने होम लोन चुकाया, किसी ने कर्ज खत्म किया, तो किसी ने बच्चों की कॉलेज फीस भरी. एक महिला कर्मचारी, जो 1995 से कंपनी में हैं. उन्होंने इस पैसे से अपना बुटीक खोलने का सपना पूरा किया और भी कई लोगों ने इस पैसे का अपनी जरूरी कामों के लिए इस्तेमाल किया. 

ये भी पढ़ें : ब्लिंकिट की 10 मिनट डिलिवरी सर्विस ने कैसे बचाया महिला का US वीजा, खुद सुनाई आपबीती

क्यों है यह कदम खास? 

आमतौर पर कंपनी बेचने पर बोनस शेयरहोल्डर्स को मिलता है, लेकिन इस मामले में कर्मचारियों को यह लाभ दिया गया, जबकि उनके पास कंपनी के शेयर नहीं थे. यही वजह है कि इस कदम को ‘असली नेतृत्व' और ‘मानवता में भरोसा जगाने वाला' बताया जा रहा है. एक यूज़र ने लिखा, “वाह, क्या हीरो है, क्या कहानी है! ऐसे कदम इंसानियत में भरोसा वापस दिलाते हैं.” वहीं दूसरे ने कहा, “यह है असली कैपिटलिज्म, एक बॉस जो अपनी टीम को परिवार समझता है.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com