![दहेज में मिला सामान नहीं आया पसंद तो ससुर पर ही भड़क उठा UPSC एस्पिरेंट, बोला- इससे बढ़िया तो कुछ मत देते दहेज में मिला सामान नहीं आया पसंद तो ससुर पर ही भड़क उठा UPSC एस्पिरेंट, बोला- इससे बढ़िया तो कुछ मत देते](https://c.ndtvimg.com/2025-02/af1m50no_viral-video_625x300_12_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Wedding Called Off After UPSC Aspirant Gift Demands: दहेज प्रथा खत्म करने को लेकर हमारे देश में कई कड़े कानून बनाए गए हैं. बावजूद इसके शादी में दहेज को लेकर कई बार गजब का क्लेश देखने को मिलता रहता है. सही मायने में दहेज प्रथा कितना विकराल है इससे जुड़ा एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे जानने के बाद यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, हाल ही में एक UPSC अभ्यर्थी की शादी...दहेज में मिले गिफ्ट की वजह से टूट गई. जब दुल्हन के पिता ने शादी से पहले उपहार भेजे, तो दूल्हे ने उनकी गुणवत्ता को लेकर नाखुशी जाहिर की. यह पूरी बातचीत जब सोशल मीडिया पर सामने आई, तो मामला तेजी से वायरल हो गया और नेटिज़न्स ने दुल्हन के फैसले की जमकर तारीफ की.
इससे बढ़िया कुछ नहीं देते- UPSC अभ्यर्थी का गिफ्ट पर गुस्सा (uspc aspirant demands)
यह मामला तब सामने आया जब एक Reddit यूजर ने इस पूरे वाकये का स्क्रीनशॉट शेयर किया. पोस्ट में दावा किया गया कि दूल्हा एक शिक्षक है और UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहा है, जबकि दुल्हन पहले से ही सरकारी नौकरी में कार्यरत है. जब दूल्हे को दुल्हन के पिता की तरफ से भेजे गए गिफ्ट मिले, तो उसने नाराजगी जताते हुए कहा कि, "इससे बढ़िया कुछ नहीं देते" दुल्हन ने जब यह देखा तो उसे काफी झटका लगा. उसने तुरंत इस व्यवहार को एक 'रेड फ्लैग' समझते हुए शादी तोड़ने का फैसला कर लिया.
यहां देखें पोस्ट
10 days before my cousin's wedding
byu/Odd_Chocolate_4257 inindiasocial
परिवार का सख्त फैसला, सोशल मीडिया पर मिली तारीफ (bride cancels wedding)
दुल्हन के परिवार ने इस पूरे मामले पर सख्त रुख अपनाया और शादी को पूरी तरह से रद्द कर दिया. Reddit पर पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा, "हमारी बहन एक सरकारी कर्मचारी है और यह व्यक्ति शिक्षक होते हुए भी ऐसा व्यवहार कर रहा है. धन्य है हमारा देश." पोस्ट वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने दुल्हन के फैसले की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, "बहन ने सही समय पर सही फैसला लिया, वह एक बड़ी मुसीबत से बच गई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह जानकर बहुत सुकून मिला कि आपकी बहन ने शादी रद्द कर दी. ऐसा आदमी भविष्य में और भी ज्यादा डिमांड करता."
शादी से पहले ही असली चेहरा दिखा- यूजर्स की प्रतिक्रिया (UPSC Groom Wedding)
लोगों का कहना था कि शादी से पहले ही इस तरह की मानसिकता दिखना इस बात का संकेत है कि भविष्य में और भी समस्याएं खड़ी हो सकती थीं. एक यूजर ने कमेंट किया, "दहेज लोभियों से निपटने का यही तरीका है- समय रहते उन्हें बाहर का रास्ता दिखाओ." दूसरे यूजर ने लिखा, "इस तरह के लोग समाज में जहर घोल रहे हैं."
ये भी पढ़ें:-पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं