महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए यूपी पुलिस ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. यूपी पुलिस ने महिलाओं की मर्जी का सम्मान करने के लिए एक खास अंदाज में जनता को जागरूक किया. यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसमें उसने 90 के दशक की हिट फिल्म ‘डर' के एक गाने का क्लिप ‘तू हां कर या न कर तू है मेरी किरण' का इस्तेमाल किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लोगों से पूछा, ‘किरण की ना का मतलब?'
ㅤㅤㅤㅤㅤ किरन की ना का मतलब ? pic.twitter.com/jA5gfcnp4t
— UP POLICE (@Uppolice) January 28, 2021
इसके अलावा इस वीडियो में लोगों को समझाने के लिए पिंक मूवी में अमिताभ बच्चन के डायलॉग का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, “ना का मतलब ना ही होता है.” इस ट्वीट के जरिए यूपी पुलिस ने समझाने की कोशिश की है, कि जब एक महिला किसी पुरुष की बातों को नहीं मानती है और उसे ना बोल देती है तो उस आदमी को उसका पीछा करना बंद कर देना चाहिए. ‘ना' में जवाब मिलने के बाद भी उसे घूरते रहना सही नहीं है.
यूपी पुलिस के इस ट्वीट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि जी हां, बिल्कुल न का मतलब न ही होता है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, कि इस अंदाज में लोगों को जागरुक करने के लिए आपका शुक्रिया. बता दें कि इससे पहले भी यूपी पुलिस ने कई मुद्दों पर लोगों को समझाने के लिए इस तरह कके अनोखे तरीके का इस्तेमाल किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं