Groom Standing On Car Video: लड़का हो या लड़की शादी का दिन दोनों के लिए ही बेहद खास होता है. अपने इस खास दिन को और भी ज्यादा स्पेशल और खास बनाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या अजीबोगरीब तरीके आजमाते नजर आते हैं. कभी कोई गहनों और लाल जोड़े से सजी-धजी दुल्हन 'साहिबा' सड़क पर बुलेट दौड़ाते हुए फर्राटे मारती नजर आती हैं, तो कभी दूल्हे 'राजा' महंगी कार या फिर घोड़ा गाड़ी पर सवार होकर ग्रैंड एंट्री मारते दिखाई देते हैं. कुछ समय पहले एक दूल्हा टॉय कार पर चढ़कर शादी के मंडप तक पहुंचा था. हाल ही में कुछ ऐसी ही तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आ रही हैं, जिसमें एक दूल्हा कार की छत पर चढ़ा नजर आ रहा है. इतना ही नहीं इस दौरान बाकायदा दूल्हे 'मियां' फोटो शूट कराते हुए पोज भी दे रहे हैं. इस बात से अंजान कि आगे उनका ये एक्शन स्टंट पुलिस फ्लॉप कर देगी.
वायरल हो रही ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की बताई जा रही है. तस्वीरों में सिर पर पगड़ी बांधे दूल्हा 'राजा' शादी की शेरवानी में नजर आ रहे हैं. देखा जा सकता है कि, इस दौरान वे नेशनल हाईवे पर एसयूवी के ऊपर खड़े होकर मजे से शादी का फोटोशूट करवाते नजर आ रहे हैं, जो उन्हें बाद में बड़ा महंगा पड़ा. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि, कैसे ड्रोन से दूल्हे की तस्वीरें ली जा रही हैं. हालांकि, दूल्हे का ये फोटो शूट पुलिस को जरा भी रास नहीं आया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसयूवी गाड़ी को सीज करते हुए मामला दर्ज कर लिया.
यहां देखें पोस्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, दूल्हे का नाम अंकित बताया जा रहा है, जो कि सहारनपुर की भइला गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि, मेरठ के कुशावली गांव में बीते मंगलवार को अपनी दुल्हन को लाने के लिए अंकित बारात ले जा रहे थे. इस बीच दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर फोटो शूट के चक्कर में अंकित अपनी गाड़ी के ऊपर चढ़कर खड़े हो गए. तस्वीर में देखा जा सकता है कि, ड्रोन की मदद से कई तस्वीरें खींची गईं. जब ये तस्वीरें यूपी पुलिस की नजरों में आईं, तो उन्होंने मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए युवक की एसयूवी को जब्त कर लिया.
इस पूरे मामले पर खतौली सर्कल अधिकारी यतेंद्र सिंह नागर ने कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि एक दूल्हा अपनी कार की छत पर चढ़कर स्टंट कर रहा है. इस वजह से बारात को एनएच-58 पर मंसूरपुर पुलिस के पास रोक लिया गया और कार को सीज़ कर लिया गया. मामले में आगे जांच की जा रही है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं