पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket Team) में कई बदलाव रहो रहे हैं. सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को कप्तानी से हटाने के बाद टीम मैनेजमेंट नए खिलाड़ियों को मौका दे रहा है और पुराने खिलाड़ियों को बाहर कर रहा है. काफी वक्त से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कुछ खास नहीं कर पा रही है. ऐसे में कोच और टीम सिलेक्टर मुस्बाह-उल-हक नए चेहरों को तरजीह दे रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर उमर अकमल (Umar Akmal) नए बवाल में फंसते दिख रहे हैं. इंटरनेशनल टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे उमर अकमल (Umar Akmal) का नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट हुआ, जिसमें वो फेल हो गए. गुस्से में उमर अकमल ने फिटनेस ट्रेनर के सामने कपड़े उतार दिए. '
कपड़े उतारने के बाद उन्होंने फिटनेस ट्रेनर से गुस्से में पूछ लिया- 'फैट कहां है?' फिटनेस लेने वाली टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से उनकी शिकायत कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि इस व्यवहार के लिए बोर्ड उमर पर बैन लगा सकता है. इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट से भी उनको दूर रखा जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ उनके भाई कामरान अकमल भी फिटनेस टेस्ट में फेल हो चुके हैं.
So Umar Akmal could be in trouble with the PCB once again after he's said to have misbehaved with PCB staff during a fitness test at the National Cricket Academy. Akmal after failing the skin-fold test, removed his clothing and shouted at the trainer, "Where is the fat?" #cricket
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) February 2, 2020
ये पहली बार नहीं है जब उमर अकमल ने ऐसा व्यवहार किया हो. 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी में भी फिट न होने के कारण टीम मैनेजमेंट ने उनको इंग्लैंड से पाकिस्तान भेज दिया गया था. उस वक्त वो कार्रवाही कोच मिकी आर्थर ने की थी.
बता दें, पीसीबी की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में उमर अकमल का नाम नहीं है. उनको घरेलू क्रिकेट से भी बाहर रखा गया है. वो बिना किसी कॉन्ट्रैक्ट के खेल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उमर के इस व्यवहार के लिए बोर्ड बड़ा एक्शन ले सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं