विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

वर्क फ्रॉम होम के बाद अब शुरु होगा Work From Pub, यहां कर्मचारियों को मिल रहा जबरदस्त ऑफर!

ब्रिटिश पब संचालक अब "वर्क फ्रॉम पब" (WFP) नामक एक नई सेवा शुरू कर रहे हैं. इसके मुताबिक, दिन के हिसाब से डील भी दी जा रही है.

वर्क फ्रॉम होम के बाद अब शुरु होगा Work From Pub, यहां कर्मचारियों को मिल रहा जबरदस्त ऑफर!
वर्क फ्रॉम होम के बाद अब शुरु होगा Work From Pub

कोरोनावायरस के प्रकोप के परिणामस्वरूप नौकरी करने वालों का काम करने का तरीका बदल गया है. कोरोना के दौरान लोगों को ऑफिस की जगह घर से काम करना पड़ा और बहुत से ऑफिस में अब भी वर्क फ्रॉम होम जारी है. इस बीच ब्रिटेन में कई बार (Bar) अब कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम पब (Work From Pub) का ऑफर दे रहे हैं. ब्रिटिश पब संचालक अब "वर्क फ्रॉम पब" (डब्ल्यूएफपी) नामक एक नई सेवा शुरू कर रहे हैं. इसके मुताबिक, दिन के हिसाब से डील भी दी जा रही है. कई पब्स तो ड्रिंक्स भी ऑफर कर रहे हैं, जो कि पैकेज के साथ मिलेगा. 

द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, "अब पबों की बढ़ती संख्या अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए WFP डील ऑफर कर रही है, इस उम्मीद में कि लैपटॉप कर्मचारी अपने घर के बिजली बिलों को कम करने के लिए ऐसा जरूर करेंगे. फुलर की चेन में 380 पब WFP ऑफर दे रहे हैं. 'वर्क फ्रॉम पब' ऑफर की शुरुआत करीब 900 रुपए से है. एक दिन में 900 रुपए खर्च कर शख्‍स को लंच, ड्रिंक मिलेगी.

वहीं, ब्रीवरी यंग (Brewery Young) के 185 पब ने 1400 रुपए में वर्क फ्रॉम पब (WFP ) की डील रखी है. हालांकि, अलग-अलग पब में इनके दाम ऊपर ऊपर नीचे हो सकते हैं. ब्रीवरी यंग की डील में सैंडविच लंच, चाय और कॉफी मिलेगी.  

'गार्जियन' से बातचीत में 'वर्क फ्रॉम पब' करने वाले सिक्‍योरिटी कंसल्‍टेंसी के डायरेक्‍टर ने बताया कि 900 रुपए खर्च कर आपको सैंडविच, टेबिल प्‍लग और अनलिमिटेड चाय और कॉफी मिल जाती है. उन्‍होंने इस आइडिया की तारीफ की और कहा- पब में फोकस कर काम करना ज्‍यादा आसान है. क्‍योंकि यहां किसी भी तरह का डिस्‍ट्रैक्‍शन नहीं होता है. 

दरअसल, ब्रिटेन में कॉस्‍ट ऑफ लिविंग लगातार बढ़ रही है. ऐसे में बार (BAR) WFP (Work From Pub) के माध्‍यम से इस बात की उम्‍मीद कर रहे हैं कि लैपटॉप पर काम करने वाले लोग यहां आएंगे. यही कारण है कि कई पब इसके लिए कई तरह के ऑफर भी दे रहे हैं. पब भी इस बात की उम्‍मीद कर रहे हैं कि इस ऑफर से उनकी आमदनी होगी और ब्रिटेनवासियों को भी बिजली के बिल से राहत मिलेगी. क्‍योंकि हाल फिलहाल में ब्रिटेन में बिजली के बिल में भयंकर वृद्धि की मार लोगों पर पड़ी है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अचानक बीच सड़क पर प्रकट हो गए 'यमराज' और 'चित्रगुप्त', छलांग लगाने लगे 'भूत', देखने वालों की लग गई भीड़
वर्क फ्रॉम होम के बाद अब शुरु होगा Work From Pub, यहां कर्मचारियों को मिल रहा जबरदस्त ऑफर!
डांस कर रही थीं मां-बेटी, अचानक पिता ने छत से नीचे लगा दी छलांग, अंदाज देख लोग बोले- ये हैं लो बजट अक्षय कुमार
Next Article
डांस कर रही थीं मां-बेटी, अचानक पिता ने छत से नीचे लगा दी छलांग, अंदाज देख लोग बोले- ये हैं लो बजट अक्षय कुमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;