आप कहीं जाने के लिए कैब बुक करें लेकिन आपकी बुकिंग एक्सेप्ट करने की जगह कैब ड्राइवर उसे कैंसिल कर दे. शायद आपका गुस्सा ऐसे कैब ड्राइवर पर फूट पड़ेगा और आप उसकी कंप्लेंट कर देंगे. ये सोच कर कि उसके करियर पर असर पड़ेगा. लेकिन क्या आप ये सोच सकते हैं कि राइड कैंसिल कर कर के कैब ड्राइवर (Uber driver) लखपति बन सकता है. ये बात आपको हैरान करती है या नामुमकिन लगती है तो यूनाइटेड स्टेट्स के नॉर्थ कैरोलिना के ड्राइवर के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 15 सौ राइड्स करके 70 साल के इस ड्राइवर ने 28 हजार डॉलर कमाए. जो भारतीय करेंसी में 23.3 लाख रुपए के बराबर होते हैं. दिमाग लगाकर पूरे कैलकुलेशन कर राइड एक्सेप्ट करने वाले इस ड्राइवर को बिल नाम दिया गया है.
ऐसी राइड्स को किया रिजेक्ट
बिल पहले हफ्ते में चालीस घंटे काम किया करते थे. बिल के मुताबिक वो तब तक कोई सवारी नहीं लेते जब तक सर्ज न चल रहा हो. सर्ज यानी कि ऊबर की कीमत तय कीमत से ज्यादा न हो. रश आवर्स में कई कैब कंपनियां अपने किराए में इजाफा करती हैं. बिल ऐसे ही समय पर ज्यादा राइड स्वीकार करते थे. बिल के मुताबिक, कोविड के दौरान उन्हें और कई ड्राइवर्स को एक घंटे के पचास डॉलर मिलते थे. इसके अलावा वो फ्राइडे और सेटरडे पर अपनी कैब एयरपोर्ट के पास ले जाते थे. उस वक्त पर जब ज्यादा फ्लाइट्स आती हैं और रश ज्यादा रहता है. बिल के मुताबिक ऐसा करने से वो बीस मिनट की राइड के दस डॉलर से लेकर साठ डॉलर तक कमा लेते थे. इसके अलावा बिल हमेशा वन वे राइड से भी बचते थे.
उबर का नियम
बिल ऐसा तब करने में कामयाब रहे जब उबर ने एक ड्राइवर के लिए नियम तक तय किए हैं कि वो कितनी राइड्स कैंसिल कर सकता है. उन नियमों को तोड़ने पर वो ड्राइवर का अकाउंट तक बंद कर सकते हैं. इसके अलावा ऐसे ड्राइवर्स को कंपनी के रिवॉर्ड प्रोग्राम का भी फायदा नहीं मिलता. इसके बावजूद बिल अपने गेम प्लान के अनुसार आगे बढ़ते रहे. उनका कहना है कि वो पैसे कमाने के लिए ड्राइव नहीं करते बल्कि ये काम उन्हें पसंद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं