विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2022

बेटी के UPSC Exam के लिए पिता ऑटो में बैठकर करता है पढ़ाई, जानिए क्या है पूरा मामला

Uber Auto Driver: हाल ही में लिंक्डइन पर एक उबर ऑटो चालक की कहानी लोगों को प्रेरणा देते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. इस पोस्ट को देखने के बाद लोग उबर ऑटो चालक की सराहना करते नहीं थक रहे हैं.

बेटी के UPSC Exam के लिए पिता ऑटो में बैठकर करता है पढ़ाई, जानिए क्या है पूरा मामला

Uber Driver Viral Story: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक उबर ऑटो ड्राइवर की कहानी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, जो अपनी बच्ची के सपनों को उड़ाने देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यूं तो दुनियाभर के हर माता-पिता यही चाहते हैं कि, उनके बच्चे पढ़ें-लिखें और अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करें, जो लोगों को प्रेरणा दे. माता-पिता बच्चों की हर खुशी को पूरा करने में हर संभव प्रयास और कठिन से कठिन मेहनत के लिए तैयार रहते हैं. कुछ ऐसा ही हाल राकेश जी का भी है, जो उबर ऑटो चलाकर गुजर-बसर करते हैं और अपने परिवार की छोटी से छोटी खुशी का ख्याल रखते हैं.

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर अभिजीत मुथा नाम के एक यूजर ने राकेश नाम के उबर ऑटो चालक की कहानी अपने अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बताया कि बच्चों को उनके लक्ष्यों तक पहुंचाने के लिए माता-पिता कितना कुछ करते हैं. अभिजीत ने अपने पोस्ट में लिखा कि, उन्होंने बीते दिन एक उबर ऑटो बुक किया, जो राकेश नाम का ड्राइवर चला रहा था. इस दौरान जब वे अपने गंतव्य की ओर जा रहा थे, तभी ड्राइवर ने अपना YouTube वीडियो रोक दिया और नेविगेशन शुरू कर दिया. 

यहां देखें पोस्ट

कुछ ही देर बाद रोका हुआ वीडियो वापस से चल पड़ा, जिसे देखकर अभिजीत ने उबर ऑटो चालक से पूछा कि वह क्या देख रहे है? इस पर उबर ऑटो चालक राकेश ने जवाब दिया कि, वह करंट अफेयर्स और इकोनॉमिक्स के बारे में जानकारी ले रहे हैं. इस पर अभिजीत ने पूछा कि, क्या वह किसी परीक्षा की तैयारी कर रहा है? इस पर राकेश ने कहा कि, नहीं, मेरी बेटी यूपीएससी की तैयारी कर रही है, मैं भी उसकी थोड़ी हेल्प कर देता हूं, हर शाम जब वो लाइब्रेरी से आती है, तो हम ऐसे चर्चा करते हैं. उबर ऑटो चालक की इन बातों को अभिजीत ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. 

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. इस पोस्ट को अब तक एक लाख लोगों ने लाइक किया है, जबकि 1,755 लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया है. वहीं 1,583 लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट्स किए हैं. पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और उबर ऑटो चालक की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'माता-पिता बस यही हैं. अपने बच्चे के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं. भगवान उस पर कृपा करें.'
 

* ""'सरपंच प्रत्याशी का चुनावी पोस्टर: गांव में 3 एयरपोर्ट, मुफ्त दारू, फ्री मेकअप किट, 20 रुपए लीटर पेट्रोल...
* 'एक्सिडेंट के बाद पोल पर सांप की तरह लिपट गई Bullet, यकीन ना हो तो देखें लें VIDEO
* "पाकिस्तान से वायरल हुआ 'दिमाग का दही' कर देने वाला VIDEO, सड़कों के बीचोंबीच लगा दिए खंबे

देखें वीडियो- सुहाना खान और जॉन अब्राहम एयरपोर्ट पर आए नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com