एक शख्स को उबर ने 50 किमी की दूरी के लिए 3000 रुपये का बिल थमा दिया. इस शख्स ने अपनी यात्रा की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की. इस स्क्रीनशॉट को पढ़ने के बाद लोग पूरी तरह से चकित हो गए हैं. सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, मुंबई के रहने वाले श्रवण कुमार सुवर्ना ने एक कैब बुक की. मुंबई में बारिश होने के कारण उन्होंने सुविधा के लिए कैब बुक की. वो घर जाना चाह रहे थे. उन्होंने देखा कि कैब का किराया बहुत ही ज्यादा है. 50 किमी के लिए उन्हें 3,041 रुपये चुकाने पड़ रहे थे. वहीं प्रीमियर फेयर के तौर पर 4,081 रुपये और XL फेयर के लिए उन्हें 5, 159 रुपये देने पड़ रहे थे.
ट्वीट देखें
Flight to goa is cheaper than my ride home #peakmumbairains pic.twitter.com/r3JLGAwQxc
— Shravankumar Suvarna (@ShravanSuvarna) June 30, 2022
ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर किराए की एक स्क्रीनशॉट शेयर की, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स पूरी तरह से चौंक गए हैं. इस पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रहे हैं.श्रवण कुमार ने एक पोस्ट के साथ मजाकिए लहजे में लिखा कि गोवा की फ्लाइट भी मेरे घर के किराए से कम है.
इस ट्वीट पर कई लोगों ने मजे लिए हैं. राहुल कुमार नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है कि कंपनी को इस राइड के लिए 1200 रुपये लेने चाहिए थे. अगर हिसाब से देखा जाए तो 10 किमी के लिए करीब 500 रुपये लगते हैं, मगर कंपनी ज्यादा पैसे ले रही है.
Is diesel/petrol that costly. As per pic it looks maximum 50 km. Even with 10km mileage it will cost around 500 rupees. They're taking 2.5 k extra for what 😮. 1200 rupees should be enough for this ride.
— Rahul Kumar | राहुल कुमार (@rahul16kr) July 1, 2022
इस ट्वीट का रिप्लाई श्रवण कुमार ने किया है. उन्होंने लिखा है- भाई रुलाएगा क्या, मैं 800 रुपये सिर्फ 1 किलोमीटर के लिए दे रहा हूं.
Bhai..rulayega kya. Itna analysis!
— Shravankumar Suvarna (@ShravanSuvarna) July 1, 2022
But yeah.. I pay 800-1K without surge. pic.twitter.com/qTl84rtW0G
एक अन्य यूज़र ने लिखा है- ये तो गलत हो रहा है, उबर को अपने एल्गोरिदम पर काम करने की जरूरत है.
This is exploitation. Uber must relook its algorithm.
— Sushant Routray (@sushantroutray) July 3, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं