लुधियाना में दुर्घटनाग्रस्त बीएमडब्ल्यू कार
लुधियाना:
पंजाब के लुधियाना में शनिवार तड़के एक बीएमडब्ल्यू कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि सराभा नगर रोड पर हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के तीन टुकड़े हो गए।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) परमजीत सिंह पन्नू ने बताया कि गगन शर्मा और रजत दुआ नामक शख्स की इस हादसे में मौत हो गई।
कार चालक धनी राम को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। तीनों की उम्र 25 से 27 साल के बीच बताई जाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लुधियाना सड़क हादसा, बीएमडब्ल्यू हादसा, बीएमडब्ल्यू कार दुर्घटनाग्रस्त, Ludhiana Car Accident, BMW Accident, BMW Car