विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2025

गुलाबी फूलों की वरमाला पहनाकर एक दूसरे की हो गईं विदेशी दुल्‍हनियां, लेडी पंडित ने ही पढ़े मंत्र

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दोनों विदेशी दुल्हनों ने शादी के लिए लिबास भी इंडियन चुना और अंदाज भी, लेकिन शादी हुई मेक्सिको के एक रिजॉर्ट में.

गुलाबी फूलों की वरमाला पहनाकर एक दूसरे की हो गईं विदेशी दुल्‍हनियां, लेडी पंडित ने ही पढ़े मंत्र
विदेशी युवतियों ने देसी स्टाइल में की शादी, जोड़ी देख लोग बोले मेड फॉर ईच अदर

Two Beautiful girls Getting Married: जब भी शादी की बात होती है तो आंखों के आगे ऐसे नजारे आ जाते हैं, जैसे खूबसूरत लिबास से सजे संवरे दूल्हा-दुल्हन सामने खड़े हैं. झिलमिलाता सा मंच है और सामने खुशी से भरे चेहरे हैं. वायरल हो रहे एक वेडिंग के वीडियो में ये सब कुछ है. फर्क है तो केवल इतना कि मंच पर दूल्हा दुल्हन की जगह, दो दुल्हनें हैं, जो अपनी जिंदगी के इस अहम फैसले की खुशी से लबरेज दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर दो विदेशी युवतियों की शादी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि दोनों विदेशी दुल्हनों ने शादी के लिए लिबास भी इंडियन चुना और अंदाज भी, लेकिन शादी हुई मेक्सिको के एक रिजॉर्ट में.

दो युवतियों की शादी

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें मंच पर दो युवतियां बैठी दिख रही हैं. दोनों ही युवतियां दुल्हन के रूप में सजी संवरी दिख रही हैं. दोनों के माथे पर जड़ाऊ बेंदा सजा है. नाक में बड़ी सी नथनी है. हाथों में चूड़ियां हैं. दोनों ने अपनी शादी के दिन को खास बनाने के लिए सफेद रंग का लहंगा चोली चुना है. सिर पर लंबा दुपट्टा भी लिया है. इस जश्न भरे माहौल के बीच दोनों ही युवतियां आपस में शादी रचा रही हैं. गुलाबी फूलों से सजी वरमाला पहनाकर दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे की हो गईं. दिलचस्प बात ये है कि दोनों की शादी कराने वाली पंडित भी महिला भी है. इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक, शादी कर रही युवतियों का नाम Cambal और Tabby Balgobin है.

यहां देखें वीडियो

मेड फॉर इच अदर

दोनों की शादी का ये वीडियो देखकर यूजर्स दोनों के ब्राइट फ्यूचर के लिए ब्लेसिंग दे रहे हैं. एक यूजर ने शादी का ये वीडियो देखकर लिखा कि, ये दोनों मेड फॉर इच अदर हैं. एक यूजर ने लिखा कि, दोनों बेस्ट विशेज और कॉन्ग्रैचुलेशन्स. एक यूजर ने लिखा कि, दोनों की शादी की ये तस्वीरें किसी फेयरी टेल्स वेडिंग का अहसास करवा रही हैं.

ये भी पढ़ें:- अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com