विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2024

रील बनाने के चक्कर में किया महंगी कार का बंटाधार, खुद के भी हाथ-पैर किए लाल, लड़कियों का कारनामा देख सिर पकड़ लेंगे आप

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे दो लड़कियां कार की छत पर चढ़कर डांस करने की कोशिश कर रही होती है, लेकिन अगले ही पल जो हुआ उसे वो शायद जिंदगी भर ना भूल पाएं.

रील बनाने के चक्कर में किया महंगी कार का बंटाधार, खुद के भी हाथ-पैर किए लाल, लड़कियों का कारनामा देख सिर पकड़ लेंगे आप
रील बनाना पड़ा महंगा, कार भी टूटी और खुद को भी लगी चोट.

Girls climb on car for making reels: रील बनाने का चस्का कभी-कभी बड़े नुकसान भी करवा रहा है. बहुत से युवाओं के लिए रील बनाने का मतलब हो गया है कि किसी भी ऑड सी जगह पर जाकर डांस करना. कभी वो आपको रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन के बगल में डांस करते दिखाई देंगे, तो कभी बीच सड़क पर डांस करेंगे और अब तो उनके इस शौक से एयरपोर्ट की एंट्रेंस और लाउंज भी नहीं बच सके हैं, जहां वो कभी भी डांस शुरू कर देते हैं. इस मामले में तो दो लड़कियों ने थोड़ी ज्यादा ही हदे पार कर दीं, जिन्होंने डांस के लिए ऐसी जगह चुनी जहां जाना उन्हें बहुत महंगा साबित हुआ. खुद तो घायल हुई हीं, एक महंगी कार का भी सत्यानाश कर दिया.

रील बनाने के चक्कर में हुआ नुकसान (Girl dance video)

लाफ विद एमएम 19 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप दो लड़कियों को देख सकते हैं. ये लड़कियां आपको कार पर बोनट की तरफ से चढ़ती हुई नजर आएगीं. एक लड़की जो थोड़ा कम वजन की थी, वो बहुत आसानी से मटकते हुए कार की छत पर चढ़ जाती है. दूसरी लड़की भी उसे फॉलो करते हुए कार पर चढ़ने की कोशिश करने लगती है, वो बोनट पर तो सही सलामत खड़ी हो जाती है, लेकिन छत पर चढ़ते समय उसका पैर कार के फ्रंट ग्लास पर पड़ता है. वो खुद को संभाल नहीं पाती और उसका पैर कांच में धंसता चला जाता है. कांच तो टूटता ही है उस लड़की को भी चोट लग जाती है.

यहां देखें वीडियो

'गाड़ी वाला ढूंढ रहा है' (Girls Funny Video)

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि, इस लड़की को अब कार वाला ढूंढ रहा है. एक यूजर ने जरूर लड़की की हालत पूछी है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'ऐसी रील प्लान करने से पहले ही सोच लेना चाहिए था कि अंजाम क्या होगा.' एक यूजर ने लिखा कि, 'इन लोगों से तो ये सवाल भी नहीं कर सकते कि क्या तुम्हारा दिमाग घुटनों में था.' कुछ यूजर्स ने लिखा कि, 'अब रील बनाने वालों को थोड़ा सोच समझ कर काम करना चाहिए.'

ये VIDEO भी देखें: -

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com