विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2022

ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, यूजर्स ने उनकी ही भाषा में दी बधाई

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (former President Donald Trump) को मंच पर बहाल करने के लिए बहुत से लोगों ने सवाल किया. लेकिन फॉक्स न्यूज (Fox News) ने बताया है कि सबसे हाई प्रोफाइल प्रतिबंधित व्यक्ति ट्विटर पर वापस नहीं आएगा.

ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, यूजर्स ने उनकी ही भाषा में दी बधाई
ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स

एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गए हैं. उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया है. जैसे ही इस बाद का ऐलान हुआ सोशल मीडिया यूजर्स ने एलन मल्क को बधाई देनी शुरु कर दी. यूजर्स ने एलन मस्क को उन्ही की भाषा में बधाई देते हुए ढेरों मीम्स शेयर किए.

किस ब्लॉक अकाउंट को बहाल करने का सवाल ट्विटर यूजर्स के लिए कल्पना करने के लिए एक बढ़िया तरीका था.

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (former President Donald Trump) को मंच पर बहाल करने के लिए बहुत से लोगों ने सवाल किया. लेकिन फॉक्स न्यूज (Fox News) ने बताया है कि सबसे हाई प्रोफाइल प्रतिबंधित व्यक्ति ट्विटर पर वापस नहीं आएगा.

हर कोई इस बात से सहमत नहीं है कि ट्रम्प को वापस जाने दिया जाना चाहिए.

ज़ेरोहेज (Zerohedge) को संदेह है कि ट्रम्प मौका गंवा देंगे.

मस्क ने कई मौकों पर जिस व्यंग्य वेबसाइट को रीट्वीट किया है, उसे द बेबीलोन बी (Babylon Bee) को बहाल करने का भी आह्वान किया गया है. निलंबित होने के बाद मस्क कंपनी के पास पहुंचे, और उस बातचीत के दौरान उन्होंने सोचा कि उन्हें ट्विटर खरीदने की जरूरत हो सकती है.

अन्य उत्तरों में से कई विवादास्पद आंकड़े सूचीबद्ध करते हैं जिन्हें प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है, जैसे मिलो यियानोपोलोस और लौरा लूमर.

कुछ यूजर्स ने ट्विटर स्टाफ के पलायन की आशंका जताई, जैसे एमिली फ्रीमैन, अमेज़ॅन वेब सर्विसेज में सामुदायिक जुड़ाव के प्रमुख.

जबकि कर्मचारी अपने काम को लेकर चिंतित थे.

न्यूयॉर्क टाइम्स के एक रिपोर्टर के मुताबिक, अभी ट्विटर के अंदर चीजें थोड़ी अराजक हैं.

मार्क एंड्रीसेन, वेंचर कैपिटलिस्ट और पहले व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले वेब ब्राउज़र के सह-लेखक, ऑफ़र किए जाने के समय से ही मीम्स के साथ मज़े ले रहे हैं.

बड़ी खबर: मई-जून से पहले ही कहर ढा रही गर्मी, 10 राज्यों में 16 जगह लू की चपेट में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गाड़ी पर नहीं हेलमेट पर लगाए इंडिकेटर, चमचमाती स्क्रीन देख चौंके लोग, दोनों बाहें फैलाकर शख्स ने दिखाया टशन
ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, यूजर्स ने उनकी ही भाषा में दी बधाई
न सुसाइड न मर्डर फिर कैसे गई अकेले शख्स की जान? ब्रिटिश पुलिस के हैरतअंगेज खुलासे में हादसे का बर्गर कनेक्शन
Next Article
न सुसाइड न मर्डर फिर कैसे गई अकेले शख्स की जान? ब्रिटिश पुलिस के हैरतअंगेज खुलासे में हादसे का बर्गर कनेक्शन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com