
गर्लफ्रेंड को मोटी कहने पर ब्वॉयफ्रेंड को आया गुस्सा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें ट्वीट पर डाली
एक ट्वीटर यूजर ने गर्लफ्रेंड को कहा मोटी
ब्वॉयफ्रेंड ने दिया करारा जवाब, ट्वीट हुआ वायरल
ट्वीट के मुताबिक मैडिसन और ट्रे गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड हैं. दोनों ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थी. इन तस्वीरों में मैडिसन बुकर मोटी लग रही हैं. काब्बागे नाम के ट्विटर यूजर ने इन तस्वीरों पर रिप्लाई किया, 'वाउ तुम इतनी मोटी हो इसके बाद भी तुम्हारा बॉयफ्रेंड तुमसे प्यार करता है.'
Prom with the lomlpic.twitter.com/yiYHfQjWo4
— madison (@madisonfaithhh_) April 29, 2017
इसके जवाब में मैडिसन ने रिप्लाई किया, किसी को न जानते हुए भी कोई किसी के लिए इतना अभद्र कैसे हो सकता है.' वहीं ब्वॉयफ्रेंड बुकर ने लिखा, बेबी तुम मोटी नहीं हो, भगवान ने तुम्हें सिर्फ मेरे लिए बनाया है, तुम मेरे लिए बिल्कुल परफेक्ट हो.Don't see how people can be rude to people they don't even know pic.twitter.com/wx7cu7OGgp
— madison (@madisonfaithhh_) April 30, 2017
इसके बाद इस ट्वीट पर कई लोगों के जवाब आ रहे हैं. ज्यादातर ट्वीटर यूजर कपल के साथ हैं और लड़की को मोटी कहने वाले काब्बागे के पीछे पड़े हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं