न्यूयॉर्क:
पिछले 11 सालों से अपनी बेटी की तलाश कर रहा एक व्यक्ति सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर की मदद से उससे दोबारा मिलने में कामयाब हुआ। न्यूयॉर्क डेली न्यूज की खबर के मुताबिक 58 वर्षीय डैनियल मोरालेस ने ब्रुकलिन में रह रही अपनी 27 वर्षीय बेटी सारा रिवेरा की 11 साल पुरानी तस्वीर और नाम के साथ अपना फोन नंबर ट्विटर पर डाला। अगले ही दिन सारा ने उनसे संपर्क किया। मोरालेस को न्यूयॉर्क में बेघर लोगों के लिए चल रही अंडरहेड नाम की परियोजना के तहत एक प्रीपेड फोन दिया गया था, जिससे उसने ट्विटर पर अपना खाता बनाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ट्विटर, मां-बाप, मिलन, अमेरिका