विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2012

जयपुर में अंबर पैलेस व जयगढ़ किले के बीच की सुरंग खुली

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित अंबर पैलेस और जयगढ़ किले के बीच 18वीं शताब्दी में बनी सुरंग पर्यटकों के लिए खोल दी गई। इस सुरंग का उद्घाटन रविवार को हुआ।

सुरंग का उद्घाटन करते हुए राजस्थान की पर्यटन मंत्री बीना काक ने कहा कि समझा जाता है कि सदियों पुरानी यह सुरंग सुरक्षा की दृष्टि से बनाई गई होगी।

काक ने कहा, "अंबर पैलेस में रहने वाले राजपरिवार के लोग और उनके कर्मचारी कोई हमला होने की स्थिति में संभवत: इसी सुरंग से होकर सैन्य सुरक्षा वाले किले में चले जाते थे।" उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले खुदाई के दौरान 325 मीटर लम्बी इस सुरंग का पता चला था।

तत्कालीन जयपुर राज परिवार की एक सदस्य राजकुमारी दीया कुमारी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि यह सुरंग पर्यटकों के आकर्षण के लिए पर्यटन विभाग को सौंप दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयपुर, Jaipur, अंबर पैलेस, Amber Palace, जयगढ़ किला, Jaigarh Fort, सुरंग, Tunnel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com