विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2016

त्र्यंबकेश्वर मंदिर का नस्साक हीरा लेबनान के संग्रहालय में! वापस लाने की मांग

त्र्यंबकेश्वर मंदिर का नस्साक हीरा लेबनान के संग्रहालय में! वापस लाने की मांग
प्रतीकात्मक फोटो.
नासिक: त्र्यंबकेश्वर देवस्थान न्यास ने नीले नस्साक हीरे को वापस लाने की मांग की है. यह हीरा किसी समय त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा के मुकुट में जड़ा था.

त्र्यंबकेश्वर देवस्थान की न्यासी ललिता शिंदे ने पीटीआई-भाषा को आज बताया कि प्राचीन काल में इस हीरे को कथित रूप से कई शासकों ने लूटा था लेकिन अब यह लेबनान में एक निजी संग्रहालय में रखा हुआ है.

शिंदे ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अन्य संबद्ध विभागों को पत्र लिखकर हीरा वापस लाने की मांग की है.

नीले नस्साक हीरे को भगवान शिव का ‘नेत्र’ भी कहा जाता है. इसका वजन 43.38 कैरट या 8,676 ग्राम है. इसे 15वीं सदी में तेलंगाना के महबूबनगर स्थित अमारागिरी खदान से निकाला गया था.

शिंदे ने कहा कि हीरे को वापस लाने की मांग को लेकर वे अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगी. यह दुनिया के सबसे बड़े हीरों में से एक है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
त्र्यंबकेश्वर, महाराष्ट्र, नस्साक हीरा, लेबनान के संग्रहालय में हीरा, त्र्यंबकेश्वर देवस्थान न्यास, हीरा वापस लाने की मांग, Trayambakeshwar Temple, Maharashtra, Nassaka Diamond, Lebnan