जानी मानी कंपनी पेप्सिको को भी नहीं बख्शा ट्रोलर्स ने, कहा यह...

उनका यह आइडिया लोगों को रास नहीं आया और कई लोगों ने ट्विटर पर उनके इस आइडिया का मजाक उडाया.

जानी मानी कंपनी पेप्सिको को भी नहीं बख्शा ट्रोलर्स ने, कहा यह...

नई दिल्ली:

जानी-मानी कंपनी पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नुई ने एक इंटरव्यू में कहा कि, कंपनी अब कम कुरकुरे चिप्स बनाने की तैयारी कर रही है. फ्रीकनोमिक्स रेडियो को पिछले सप्ताह दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि महिलाएं भीड़-भाड़ वाली जगह पर कुरकुरे चिप्स को खाना और साथ ही उसके टूटे टुकणों को खाना पसंद नहीं करती हैं. दरअसल हम आपको बता दें कि उनका इशारा भीड़-भाड़ वाली जगह पर चिप्स खाते समय होने वाली आबाज की तरफ था. अपनी बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इसलिए पेप्सिको की सहायक कंपनी फ्रीटो- ले महिलाओं के मिजाज के हिसाब से खास चिप्स  बनाने की तैयारी कर रही है.

लेकिन उनका यह आइडिया लोगों को रास नहीं आया और कई लोगों ने ट्विटर पर उनके इस आइडिया का मजाक उडाया. जल्द ही लेडी चिप्स ट्विटर पर ट्रेंडिंग हैशटैग बन गया.

यहां देखिए कि लोगों का क्या कहना है.

कुछ लोगों ने कमैंट में कहा कि यह आइडिया निराधार हैं.

तो कुछ ने उन्हें जातिवादी तक कह दिया.. यह पहली बार नहीं है जब किसी कपंनी का किसी प्रोडक्ट को लेकर महिला और पुरुष के लिए खास बनाने पर खासी आलोचना झेलनी पड़ी हो.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com