सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त हमारा पूरा ध्यान रास्ते पर होना चाहिए. ताकि सामने से और अगल-बगल से जा रही गाड़ियों से हम खुद को बचा सकें और दूसरों का भी नुकसान न होने दें. लेकिन, फिर भी कई बार इंसान ऐसी गलतियां कर बैठता है, जिससे दूसरों का भी नुकसान होता है और खुद का भी. खासकर गाड़ी चलाते वक्त दूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में अक्सर बड़े-बड़े एक्सीडेंट हो जाते हैं. जैसा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही आप देख लीजिए. दूसरे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में ड्राइवर ने कितने लोगों की जान मुश्किल में डाल दी.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रैक्टर रोड पर जा रहा है, जिसपर काफी लोग भी बैठे हुए हैं. तभी बगल से एक और ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार में पहले ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए आगे निकल जाता है. आप देख सकते हैं कि जो ट्रैक्टर आगे निकल गया उसमें बहुत से लोग बैठे हैं. ट्रैक्टर लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ है. आगे कुछ दूर जाते ही ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ता है और ट्रैक्टर की ट्राली बुरी तरह से पूरी पलट जाती है. उसमें बैठे लोग बिल्कुल मटर के दानों की तरह सड़क पर बिखर जाते हैं. वीडियो देखकर ही आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि एक्सीडेंट कितना बुरा था और लोगों को भी कितनी बुरी तरह से चोट आई होगी.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर chaurasiya_sanatani नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- हर बार थोड़े ही यमराज छुट्टी पर रहंगे. वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ट्रैक्टर को सांप बना दिया है. दूसरे यूजर ने लिखा- लोगों को भगवान के पास पहुंचने की इतनी भी क्या जल्दी है. तीसरे ने कहा- शायद ट्रैक्टरों की रेस चल रही थी. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
सारा अली खान मुंबई में टहल रही थीं और फिर ऑटो ले लिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं