वैसे तो अब लोगों में इंसानियत कम ही देखने को मिलती है, लेकिन अब भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें देख हम ये भरोसा कर पाते हैं कि दुनिया में अब भी इंसानियत बाकी है. और इसका उदाहरण आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर मिल जाएगा. वायरल हो रहा ये वीडियो मुंबई के एक पुलिस वाले (Mumbai cop) का है.
वैभव परमार द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई इस पोस्ट में एक तस्वीर शामिल है जिसमें मुंबई के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Mumbai traffic policeman) को दिखाया गया है. उन्हें फ्लाईओवर के ठीक नीचे सड़क पर रेत डालते देखा जा सकता है. लगातार बारिश के कारण सड़कें अक्सर फिसलन भरी हो जाती हैं और एक दुर्घटना का कारण बन सकती हैं.
*Appreciation Post*
— Vaibhav Parmar (@ParmarVaibhav7) May 2, 2023
Today at Bhandup Pumping signal many bikes were slipping due to rain, 1 traffic officer called fire brigade but didn't wait he himself covering road with dust to make sure safety of commuters. Salute to the man. 🫡👏 @MumbaiPolice pic.twitter.com/DOfgPxkb0y
पुलिसकर्मी ने ऐसी किसी घटना का इंतजार नहीं किया और उसे रोकने के लिए खुद ही प्रयास किया. तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “आज भांडुप पंपिंग सिग्नल पर बारिश के कारण कई बाइकें फिसल रही थीं, 1 ट्रैफिक अधिकारी ने फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन खुद इंतजार नहीं किया. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने खुद सड़क को रेत से ढक दिया. शख्स को सलाम.”
पोस्ट को 59 हजार से अधिक बार देखा गया है और कमेंट्स में लोग पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया. दूसरों ने बस इस बारे में लिखा कि कैसे शहर को रहने के लिए एक अच्छी जगह बनाए रखने के लिए ऐसे पुलिसकर्मियों की जरूरत है.
जरूर देखें: 'सोने की चाय': लखनऊ स्ट्रीट स्टाल '21 कैरेट सोने की चाय' बेचता है...देखें वीडियो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं